इंदौर

वर्क ऑर्डर जारी, एमपी में 8.5 करोड़ से बनेंगी ‘स्मार्ट सिटी’ की सड़कें

mp news: स्मार्ट सिटी की सड़क का 9 करोड़ रुपए में काम जल्द शुरू होने जा रहा है। हजारों वाहन चालकों को लाभ मिलेगा।

2 min read
Jan 21, 2025
Smart city

mp news:मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के पुराने क्षेत्र जूनी इंदौर की राह जल्द आसान होने वाली है। सरवटे से गंगवाल के बाद अब चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद के बीच की सड़क बनने जा रही है। बीआर गोयल एंड कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी हो गया है। अन्य सड़कों की तुलना में यह महंगी होगी, क्योंकि दोनों तरफ नाले के लिए पैक चैनल बनाई जाएगी।

मालूम हो, सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड के बीच सड़क का काम शुरू हुआ था, लेकिन बाधा नहीं हटने और स्मार्ट सिटी का बजट खत्म होने से अधूरा रह गया। इसके अलावा कई सड़कों का वर्षों से निर्माण पेंडिंग है। विधायक गोलू शुक्ला ने ऐसी सड़कों के निर्माण को लेकर काम शुरू किया है।

सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड के बीच स्मार्ट सिटी की सड़क का 9 करोड़ रुपए में काम जल्द शुरू होने जा रहा है। इसके साथ कलालकुई मस्जिद से चंद्रभागा हनुमान मंदिर के बीच की सड़क फोरलेन बनेगी। नगर निगम यहां की बाधाएं घटाएगा।

चैनल में बहेगा नाला

सड़क के दोनों तरफ नाला है। एक तरफ का नाला खुला है तो दूसरी तरफ पाइप लाइन के अंदर बह रहा है। ठेकेदार कंपनी को सड़क के साथ नाले की भी व्यवस्था करनी है। चैनल बनाकर उस पर स्लैब डाली जाएगी, ताकि नाला अंदर बहता रहे। इसके लिए कंपनी और नगर निगम के इंजीनियर प्लान बनाएंगे।


हजारों वाहन चालकों को मिलेगा लाभ

यह सड़क खराब होने से कई वाहन चालकों ने रास्ता तक बदल दिया है। शहर के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र से सरवटे बस स्टैंड जाने वालों के लिए यह मार्ग सबसे सरल है। इसके बनने से हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी। रेलवे व बस स्टैंड से आने-जाने वालों को ज्यादा लाभ मिलेगा।

ओटलों से रास्ता संकरा, हटानी होंगी बाधाएं

इस अहम सड़क पर कुछ लोगों ने ओटलों को आगे तक कर दिया है, जिससे रास्ता संकरा हो गया है। सड़क निर्माण के लिए कुछ मकानों पर कार्रवाई होगी तो अधिकांश ओटले हटाए जाएंगे। शीतला माता मंदिर को भी विधि विधान से शिफ्ट किया जाएगा।

नंदलालपुरा से गौतमपुरा सड़क भी बनेगी

विधायक गोलू शुक्ला के प्रस्ताव पर नगर निगम ने नंदलालपुरा चौराहे से कबूतर खाना होते हुए गौतमपुरा की सड़क को भी मंजूरी दे दी है। जल्द ही टेंडर जारी होगा। इस सड़क के बनने से कलेक्टोरेट की तरफ आने-जाने वाले हजारों वाहन चालकों को सहूलियत होगी।

कलालकुई मस्जिद से चंद्रभागा हनुमान मंदिर के बीच सड़क बनाई जा रही है। इसका वर्क ऑर्डर हो गया है। ठेकेदार कंपनी जल्द ही काम शुरू करेगी। -गोलू शुक्ला, विधायक

Published on:
21 Jan 2025 02:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर