Sonam Raghuwanshi Case: राजा रघुवंशी हत्या के मामले में हर दिन हो रहे नये खुलासे, अब खुला एक और राज, राजा को पसंद थी ट्रैकिंग, सोनम ने राजा के इसी शौक को बनाया अपना हथियार, कामाख्या मंदिर में दर्शन को लेकर भी बड़ा खुलासा...
Sonam Raghuwanshi Case: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नये रहस्य उजागर हो रहे हैं। हनीमून ट्रिप के दौरान राजा और सोनम गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। अब खुलासा हुआ है कि कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन और पूजा के दौरान भी सोनम रघुवंशी ने राजा से दूरी बनाए रखी। वहीं शिलांग में ऊंची पहाड़ियों की सैर पर ले जाने की प्लानिंग भी उसी ने की थी। इसकी भी बड़ी वजह सामने आई है।
मन्नत पूरी करने के लिए सोनम ने ही राजा को कामाख्या देवी मंदिर जाने को कहा था। लेकिन राजा को यहां लाकर वह राजा के साथ बल्कि दूर-दूर चलती रही। यहां तक कि उसने राजा के साथ कोई फोटो तक नहीं खिंचवाया। जबकि राजा ने मंदिर के बाहर मोबाइल से अपनी फोटो ली थी। अब यही तस्वीर राजा की आखिरी याद है। राजा ने यह तस्वीर कामाया देवी मंदिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें राजा तस्वीर में अकेले हैं।
राजा को शिलांग में पहाड़ी वाले क्षेत्र में ले जानें की पूरी प्लानिंग भी सोनम की ही थी। राजा के परिजनों का कहना है कि राजा को ट्रैकिंग का शौक था और सोनम इस बात को जान गई थी। उसके इसी शौक को सोनम ने हथियार बनाकर इस्तेमाल किया और उसे मेघालय ले गई।