8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा के भाई का दावा अभी तीन चेहरे और…, सोनम का परिवार नजरबंद

Sonam Raghuwanshi Case: सोनम रघुवंशी केस में सोनम ही राजा रघुवंशी की हत्या की मास्टरमाइंड निकली, इसके बादजूद राजा के भाई विपिन का दावा है कि अभी केस सुलझा नहीं, इसमें बड़ा ट्विस्ट आ सकता है...

2 min read
Google source verification
Sonam Raghuwanshi Case

Sonam Raghuwanshi Case(फोटो सोर्स: पत्रिका/ एक्स)

Sonam Raghuwanshi Case: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में पर्दे के पीछे और भी चेहरे हैं, जिनसे नकाब उठना हैं। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स सोहरा के एसपी विवेक सिम ने गुरुवार को बताया, सोनम का प्रेमी राज कुशवाह हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। सोनम ने पूछताछ में बताया कि उसने परिवार के दबाव में राजा से शादी की थी। शादी से 11 दिन पहले सोनम और राज ने हत्या की साजिश रची। पुलिस ने 2 जून को राजा का शव मिला। हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी से पटना और फिर लखनऊ होते हुए इंदौर आई। 26 मई से 8 जून तक इंदौर में रही।

राजा के भाई विपिन का दावा अभी और चेहरे बाकी

राजा के भाई विपिन का दावा है कि 23 मई को वारदात के समय सोनम ने काली टी-शर्ट पर सफेद शर्ट पहनी थी। हत्या के दौरान शर्ट में खून लगा। सोनम ने सबूत मिटाने उसे राजा के शव के साथ फेंक दिया। राजा की जेब से पैसे निकालकर आरोपियों को दिए। कहा कि इसे मार दो मैं तुम्हें 20 लाख रुपए दूंगी। इसके बाद सोनम और आरोपी भाग निकले। शव से 8 किमी दूरी पर जैकेट फेंकी। परिवार का मानना है कि अभी और चेहरे बाकी हैं। उन्होंने नाम नहीं बताए पर दावा है कि 3 ऐेसे चेहरे हैं, जो जल्द पुलिस कार्रवाई में सामने आएंगे, जिससे जांच में ट्विस्ट आ जाए।

पत्रिका टीम पहुंची दफ्तर-गोदाम, मिले ताले

सोनम भाई गोविंद के साथ 7 साल से श्री बालाजी एक्सटीरियर फर्म चला रही थी। इसमें 15 से ज्यादा कर्मचारी हैं। विजय नगर में मंगल सिटी मॉल के बेसमेंट में कंपनी का दफ्तर है। मेदांता हॉस्पिटल के पास बिल्डिंग में भी दफ्तर है। कंपनी का 4 हजार वर्गफीट का मुख्य गोदाम कमल विहार, लसूड़िया मोरी में है। गुरुवार को पत्रिका टीम ऑफिस पहुंची तो ताला लगा मिला। आसपास वालों ने बताया कि यह कई दिन से बंद है। सोनम कम आती थी। वो हॉस्पिटल के पास दफ्तर में बैठती थी। टीम गोदाम पहुंची तो वह बंद मिला। कर्मचारी राहुल और अनोखीलाल ने कहा कि हम तो 25 मई से ही काम पर आए हैं।

राज से चैटिंग में हत्या की बात

राजा को ट्रैकिंग का शौक था। इसे हथियार बना सोनम मेघालय ले गई। शादी की शॉपिंग के दौरान भी राज के संपर्क में थी। चैटिंग में ऐसी जानकारी मिली है। तभी शादी के बाद राजा को खत्म करने की बात हुई। कामाख्या में सोनम ने फोटो नहीं खिंचवाया। राजा ने अकेले फोटो ली। सोनम का वजन 67 किलो और राजा का 59 है। सोनम ने 5 फीट ऊंची रैलिंग से शव फेंकने में आरोपियों की मदद की। राजा का पर्स भी सोनम के पास मिला।

परिवार नजरबंद

हत्याकांड में सोनम के नाम के बाद से परिवार ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। घर के दरवाजे बंद हैं। माता-पिता ने खुद को नजरबंद कर लिया। भाई गोविंद होटल में ठहरा है। उसने विपिन को बताया कि मैंने बहुत इज्जत कमाई थी, किस मुंह से वहां जाऊं।

ये भी पढ़ें: सीएम का डबल टाइम पैसा ट्रांसफर प्लान, लाडली बहनों के साथ इन्हें भी भेजेंगे राहत

ये भी पढ़ें: हत्या के बाद यूपी के इस ठिकाने पर सोनम ने गुजारी थीं 14 रातें, बड़ा खुलासा