Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है...।
Sonam Raghuwanshi News: मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान हुई हत्या के बाद सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा सहित 5 आरोपी गिरफ्त में हैं। उनसे हर दिन हो रही पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच सोनम रघुवंशी के समलैंगिक (Lesbian) होने का दावा इंदौर के एक ज्योतिषाचार्य ने किया है।
राजा रघुवंशी के परिवार के पंडित ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने दावा किया है कि सोनम लेस्बियन हो सकती है। उसका किसी लड़की के साथ समलैंगिक संबंध हो सकते हैं। पंडित का यह भी दावा है कि पिछले 2 सालों से उस लड़की के साथ सोनम का प्रेम प्रसंग नजर आता है। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि सोनम की कुंडली में मैंने पहले ही देख लिया था कि वह समलैंगिक है। उसकी कुंडली में 2 महिला का जिक्र था। उस महिला के साथ सोनम के समलैंगिक संबंध हो सकते हैं।
वहीं राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया है कि राजा की हत्या में एक और लड़की का नाम सामने आया है। जिसका नाम अलका बताया जा रहा है जिससे पूछताछ भी हुई है। विपिन का कहना है कि हो सकता है कि अलका भी राजा की हत्या में शामिल हो।
इधर गुरुवार को शिलांग पुलिस ने सोनम व राज सहित अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था जहां से सोनम और राज को दो दिन की पुलिस रिमांड मिली है। अब पुलिस सोनम और राज से राजा की हत्या से जुड़े और भी सवालों के जवाब तलाशेगी।