गर्मी में घूमने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। लोग शिमला-मनाली से लेकर रसिया-यूरोप के टूर पैकेज बनवा रहे हैं।
Summer Vacation Trip : गर्मी ने दस्तक दे दी है। मार्च के पहले सप्ताह से बच्चों की छुट्टियां शुरू हो जाएगी और फिर होगा गर्मी का सैर सपाटा। गर्मी में घूमने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। लोग शिमला-मनाली से लेकर रसिया-यूरोप के टूर पैकेज(Summer Vacation Trip) बनवा रहे हैं।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी-सीजी के अध्यक्ष हेमेन्द्र जादौन ने बताया, गर्मी में हिल स्टेशन, बर्फीली जगहों के साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की ओर कूच होती है। लोग एजेंटों के पास इंक्वायरी के साथ ही पैकेज बनवाने के लिए आ रहे हैं। डोमेस्टिक टूर 10 हजार से ढाई लाख तक और इंटरनेशनल टूर 70 हजार से शुरू होकर 5 लाख तक बनता है।
दार्जिलिंग, गैंगटोक, कैलिंगपोंग, श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग, डलहौजी, शिमला, मनाली, नैनीताल, कसौनी, ऋषिकेश, देहरादून के अलावा कान्हा नेशनल पार्क, जिम कार्बेट, पेंच का प्लान बना रहे हैं।
बाकू, जार्जिया, अलमाटी, रूस, यूरोप, दुबई, आबूधाबी और बाली जैसी जगहों पर लोगों जाना पसंद कर रहे हैं।