
Global Investors Summit
Global Investors Summit : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए पूरा प्रदेश तैयार है। भोपाल को खास तौर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। देश-विदेश से मेहमानों का आगमन शुरू हो चुका है। मेहमानों की बढ़ती संया के कारण राजधानी में होटलों की कमी होने लगी है।
पत्रिका टीम ने शनिवार को राजधानी के होटलों का बुकिंग स्टेटस जानने के लिए सिंगल स्टॉर से लेकर फाइव स्टॉर होटलों में संपर्क किया तो सभी होटलों ने अगले चार दिनों का बुकिंग स्टेटस फुल बताया। शहर की प्राइम लोकेशन एमपी नगर, टीटी नगर, अरेरा हिल्स के होटल कई दिन पहले से बुक हो चुके थे। ऐसे में भोपाल आने वालों को अब भोपाल के आसपास की होटलों में बुकिंग करानी पड़ रही है। भोपाल के आसपास के क्षेत्रों में बुकिंग की भी मशक्कत होने लगी है।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजकुल सिंह पाली ने बताया कि भोपाल के सभी होटल जीआइएस के कारण अगले चार-पांच दिन तक फुल हैं। सीहोर, आष्टा तक होटलों को बुक किया गया है। होटलों में कमरे कम पड़ गए, इसलिए अब होम स्टे और पेइंग गेस्ट बुकिंग शुरू हो चुकी है।
108 कमरों की टेंट सिटी न केवल निवेशकों के लिए ठहरने का विशेष स्थान होगी, बल्कि इसमें मप्र का स्पेशल फूड मेन्यू भी तैयार किया गया है। इसमें मालवा, बुंदेलखंड, बघेलखंड और निमाड़ के पारंपरिक स्वाद शामिल हैं। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि टेंट सिटी का विचार काफी अच्छा है और उमीद है कि इसे अच्छा प्रतिसाद मिलेगा। यह प्रदेश के पर्यटन के लिए एक और अवसर होगा।
Published on:
23 Feb 2025 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
