
Bageshwar Dham : 23 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) मध्यप्रदेश आएंगे। 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने से पहले पीएम मोदी प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देंगे। छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में पीएम कैंसर अस्पताल(Bageshwar Dham Cancer Hospital) के लिए भूमि पूजन कर उसकी नींव रखेंगे। इसके साथ ही कई कार्यक्रमों में वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। प्रधानमंत्री के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बागेश्वर धाम में होने जा रहे इस आयोजन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कई वस्तुओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बता दें कि, कार्यक्रम से पहले छतरपुर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था(High security alert) का का निरीक्षण किया। पीएम मोदी(PM Modi) की सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई वस्तुओं पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस कार्यक्रम में ड्रोन कैमरा, सिक्के, पेन, धारदार वस्तु जैसे चाकू, छुरी, ब्लेड, वहीं पानी की बोतलें या पाउच, ज्वलनशील पदार्थ जैसे लाइटर, माचिस, पटाखे, लाठी, डंडा, छाता या अन्य औजार लाने पर प्रतिबंध(High security alert) लगा दिया गया है।
यही नहीं सुरक्षा(High security alert) के लिहाज बागेश्वर धाम में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और अन्य नशीले पदार्थ, आपत्तिजनक सामग्री जैसे बड़ा बैग, झोला या ढका हुआ सामान आदि भी नहीं ले जाया जा सकेगा। इस तरह के सामान के साथ दिखने वालों को कार्यक्रम में एंट्री नहीं मिलेगी।
बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को केवल मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति मिली है। लेकिन मोबाइल फोन के अलावा वे अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यहां नहीं ले जा सकेंगे।
बागेश्वर धाम जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल आएंगे। यहां भी पीएम की सुरक्षा को देखते हुए सिक्योरिटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां भी पीएम की सुरक्षा को देखते हुए सिक्योरिटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। शहर में पीएम के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है। पहली लेयर में एसपीजी कमांडों, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में पुलिस जवान पीएम की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान सिक्योरिटी के लिए लगभग 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद होंगे।
Published on:
22 Feb 2025 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
