
Narendra Modi in Madhya Pradesh Global Investors Summit
PM Modi : जीआईएस(Global Investors Summit) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री 23 फरवरी को भोपाल आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के शहर दौरे को देखते हुए नई यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। इस दौरान कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जबकि कुछ मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इस दिन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
दोपहर 2:30 बजे से यात्री बसों के लिए जो डायवर्सन प्लान बनाया गया है, उसके तहत इंदौर-उज्जैन और राजगढ़-ब्यावरा रूट की यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित(route diverted) रहेगा। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें, मुबारकपुर बायपास - तिराहा से गांधी नगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा होकर आ-जा सकेंगी।
वैकल्पिक मार्ग : बैरागढ़, एयरपोर्ट और राजगढ़-ब्यावरा की तरफ वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर जा सकेंगे।
वैकल्पिक मार्गः भारत माता चौराहा, भदभदा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर से आवागमन कर सकेंगे।
Updated on:
23 Feb 2025 09:02 am
Published on:
22 Feb 2025 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
