पुलिस ने कोर्ट में पेश किया 125 से ज्यादा पन्नों का चालान...अश्लील वीडियो बनाए जाने का भी जिक्र
इंदौर. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में बड़ी बातें सामने आई हैं। मामले की जांच के बाद पुलिस ने 125 पन्नों से अधिक का चालान कोर्ट में पेश किया है जिसमें पुलिस ने वैशाली की आत्महत्या के कारण का भी खुलासा किया है। जो काफी सनसनीखेज है। पुलिस के अनुसार जिस आपत्तिजनक वीडियो, फोटो के कारण वैशाली की शादी टूटी थी और उसने सुसाइड किया था वो फोटो, वीडियो गोवा में आरोपी राहुल नवलानी ने ही बनाए थे और बाद में उन्हें वैशाली के मंगेतर को भेज दिए थे।
गोवा के होटल में बनाए थे वीडियो
जो चार्जशीट पुलिस ने कोर्ट में दायर की है उसमें बताया गया है कि वैशाली ठक्कर राहुल के साथ गोवा गई थी। इसी दौरान राहुल ने वैशाली के कुछ अश्लील वीडियो और फोटो लिए थे जिन्हें बाद में फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से वैशाली के मंगेतर को भेज दिया था, जब इस बात का पता वैशाली को लगा तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं इस पूरे मामले में राहुल के वकील का कहना है कि पुलिस ने जो चालान पेश किया है, वह गलत तरीके से पेश किया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में कोर्ट सुनवाई करेगी।
अक्टूबर 2022 में की थी खुदकुशी
बता दें कि एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने अक्टूबर 2022 में इंदौर में साईं बाग कॉलोनी स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। वैशाली को मशहूर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संजना के रोल से खासी पॉपुलैरिटी मिली थी। वैशाली की आत्महत्या मामले में पुलिस ने पड़ोसी राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा नवलानी के खिलाफ धारा 306 (हत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज किया है। वैशाली सुसाइड केस में जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था।
देखें वीडियो- पतंग लूटने के चक्कर में दलदल में फंसा बच्चा