MP Weather: मौसम विभाग ने एमपी के 41 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
MP Weather: कई दिनों से हल्की-हल्की बारिश शहर में कभी राहत तो कभी उमस बढ़ा रही थी, लेकिन बीते दिन फुहारों का सिलसिला टूटा और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक झमाझम बारिश होती रही। तीन घंटे चली इस बारिश ने शहर को सराबोर कर दिया। मोहल्लों से लेकर सड़कों तक पानी ही पानी दिखाई दिया। दोपहर के बाद लोग जहां थे, वहीं रुकने को मजबूर हो गए। तेज बारिश का यह सिलसिला तीन घंटे से अधिक चला। तेज बारिश के कारण परिसरों, सड़कों और गलियों में पानी भर गया। नालियों में भी पानी जमा हो गया।
मौसम केंद्र ने जानकारी दी कि अगले चौबीस घंटे में जिले में अतिभारी बारिश के संकेत हैं। कई जगहों पर झंझावात और वज्रपात जैसी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है। तापमान की बात करें तो अधिकतम 32 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम में आर्द्रता 80 प्रतिशत रही और हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही। बीते चौबीस घंटे में छतरपुर में 0.2 इंच, नौगांव में 1.8 इंच, लवकुशनगर में 0.9 इंच, बिजावर में 0.8 इंच, राजनगर में 1.1 इंच, गौरिहार में 0.1 इंच, बड़ामलहरा में 1.0 इंच और बकस्वाहा में 0.1 इंच बारिश दर्ज की गई। जिले भर में औसतन 0.7 इंच वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने एमपी के 41 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 5 में रेड, 21 में ऑरेंज और 14 में यलो अलर्ट है। रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना और रीवा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है।
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट वाले जिले गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली है। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा और हरदा में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।