Water Pollution: मध्य प्रदेश के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) क्षेत्र में चल रही आलू चिप्स फैक्ट्रियां सिर्फ नियमों की धज्जियां नहीं उड़ा रहीं, बल्कि लोगों की आस्था से भी खिलवाड़ कर रही हैं।
Water Pollution: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। डॉ. आंबेडकर नगर (महू) क्षेत्र में चल रही आलू चिप्स फैक्ट्रियां लगातार नियमों को तोड़ रही है, जिससे इलाके में जल प्रदूषण बढ़ रहा है। इन कारखानों से निकलने वाला जहरीला पानी जलस्रोतों में मिलकर ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रहा है। हालत ये हैं कि मंदिरों की प्रतिमाएं तक काली पड़ने लगी हैं। हवा में फैली दुर्गंध और जहरीले पानी की वजह से कई गांवों में लोग त्रस्त हैं, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई।
फैक्ट्रियों से निकले दूषित पानी के कारण ग्रामीण इलाकों में मंदिरों की प्रतिमाएं काली पड़ने लगी हैं। पहले जहां विशेष तिथियों पर ही प्रतिमाओं का चोला बदला जाता था, अब हर दिन इसे बदलना पड़ रहा है।खेतों के बीच टीनशेड लगाकर धड़ल्ले से आलू चिप्स फैक्ट्रियां चलाई जा रही हैं। कई संचालकों ने जरूरी अनुमतियां तक नहीं ली हैं, फिर भी इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।
किशनगंज क्षेत्र में सातेर नदी का पानी बुरी तरह प्रदूषित हो चुका है। यहां से उठने वाली दुर्गंध अब आसपास की कॉलोनियों तक पहुंच गई है, जिससे लोग परेशान हैं।प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एसडीएम और तहसीलदार ने बैठक कर संचालकों को पानी के उचित निपटान के निर्देश दिए थे। लेकिन दो हफ्ते बीतने के बाद भी इन नियमों का पालन नहीं हो रहा, और प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है।