इटारसी

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के लिए चलेगी 40 स्पेशल ट्रेनें

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के लिए चलेगी 40 स्पेशल ट्रेनें

2 min read
Sep 19, 2024
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के लिए चलेगी 40 स्पेशल ट्रेनें

त्यौहार पर भीड़ भरे सफर से यात्रियों को मिलेगी राहत

इटारसी. रेल प्रशासन ने आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति और जबलपर-दानापुर-जबलपुर के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेनों की 40 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें 02189-02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14.25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबहर 11.45 बजे दानापुर से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 07.40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

पिंड दान करने जाने वालों के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन-

रेल प्रशासन द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 01667 रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप तथा 01668 गया-रानी कमलापति के मध्य स्पेशल गाडिय़ां चलाई जा रही है। 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 21, 26 सितंबर और 01 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, 14.15 बजे विदिशा, 14.40 बजे गंजबासौदा, 15.50 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। 01668 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 24 एवं 29 सितंबर को गया स्टेशन से 15.10 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.30 बजे बीना, 09.18 बजे गंजबासौदा, 09.58 बजे विदिशा और 11.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

पिंड दान करने जाने वालों के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन-

रेल प्रशासन द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 01667 रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप तथा 01668 गया-रानी कमलापति के मध्य स्पेशल गाडिय़ां चलाई जा रही है। 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 21, 26 सितंबर और 01 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, 14.15 बजे विदिशा, 14.40 बजे गंजबासौदा, 15.50 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। 01668 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 24 एवं 29 सितंबर को गया स्टेशन से 15.10 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.30 बजे बीना, 09.18 बजे गंजबासौदा, 09.58 बजे विदिशा और 11.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

पिंड दान करने जाने वालों के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन-

रेल प्रशासन द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 01667 रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप तथा 01668 गया-रानी कमलापति के मध्य स्पेशल गाडिय़ां चलाई जा रही है। 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 21, 26 सितंबर और 01 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, 14.15 बजे विदिशा, 14.40 बजे गंजबासौदा, 15.50 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। 01668 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 24 एवं 29 सितंबर को गया स्टेशन से 15.10 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.30 बजे बीना, 09.18 बजे गंजबासौदा, 09.58 बजे विदिशा और 11.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Published on:
19 Sept 2024 08:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर