सरकारी अस्पताल में आया अनोखा मामला, बिना चोट लगे टूट गई पैर की हड्डी, जांच में निकला ये
जबलपुर. चलते-चलते बिना चोट के 70 वर्षीय वृद्धा के पैर की हड्डी टूट गई। परिजन ने तीन माह तक इलाज कराया, फिर भी हड्डी नहीं जुड़ी। महिला का चलना-फिरना दूभर हो गया। अनुमान के आधार पर अस्थि रोग विशेषज्ञ ने जांच कराई तो पता लगा कि थायराइड ग्रंथि में जामुन के बराबर ट्यूमर है। मेडिकल अस्पताल के डॉ. संजय कुमार यादव ने बताया कि सर्जरी के बाद महिला को लाभ है।
2 सर्जरी औसतन हर महीने
डॉ. यादव के अनुसार थायराइड ग्रंथि के ट्यूमर में कैल्शियम की मात्रा बढ़ने से हार्ट में, दिमाग में कैल्शियम जमा हो जाता है, पैंक्रियास में सूजन आ जाती है और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। थायराइड ग्रंथि के ट्यूमर की मेडिकल में हर महीने औसतन 2 सर्जरी की जा रही हैं।
महिला की थायराइड ग्रंथि में ट्यूमर था। इस कारण ब्लड में कैल्शियम की मात्रा लगातार बढ़ने से हड्डियां कमजोर हो गई थीं। तीन महीने तक इलाज के बाद भी हड्डी नहीं जुड़ी। जांच में थायराइड ग्रंथि में ट्यूमर का पता चला। सर्जरी कर ट्यूमर को निकाला गया।
डॉ.संजय कुमार यादव, स्तन कैंसर थायरॉइड और एंडोक्राइन विशेषज्ञ