Army headquarters : 200 साल पहले अंग्रेजों ने बनाया था अपना हेडक्वार्टर, आज देश में सबसे बड़ा, हेडक्वार्टर एमबी एरिया की स्थापना के आज पूरे हुए 200 साल
Army headquarters :मध्यभारत में सेना की रणनीतिक, परिचालन, रसद (हथियार) और ट्रेनिंग की जरूरतों को पूरा करने वाला एकमात्र संस्थान हेड क्वार्टर मध्यभारत एरिया एक अगस्त को अपने गौरवशाली 200 वर्ष पूरे कर रहा है। हेडक्वार्टर का दायरा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित छह राज्यों तक है। इसमें सैनिक प्रशिक्षण केंद्र, आयुध डिपो, हथियारों के उत्पादन से लेकर उनकी मरमत करने वाले 110 संस्थान हैं। छावनी क्षेत्र में बने इस संस्थान के मुय कार्यालय में गुरुवार को उन शहीदों को नमन किया जाएगा जिन्होंने भारतभूमि की रक्षा में अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। वरिष्ठ सैनिक अधिकारी सभी संस्थानों के सैनिक के साथ चर्चा करेंगे।
भविष्य के सैनिक तैयार करने की अहम जिमेदारी- हेडक्वार्टर मध्य भारत एरिया भविष्य के सैनिक तैयार करन में अहम भूमिका निभाता आया है। प्रमुख ट्रेनिंग केंद्रों में अधिकारियों से लेकर जवानों तक सभी रैंकों को सैन्य ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। यहां तैयार हुए सैनिकों ने हर युद्ध में अहम भागीदारी की है। यही नहीं विदेशों में शांति सेना के रूप में भी मध्य भारत एरिया का योगदान यादगार रहा है। नए परिवेश में भी यह सेना के लिए यहां भविष्य के योद्धा तैयार किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय बात है कि भारतीय सेना के एक चौथाई अग्निवीरों को एमबी एरिया की ओर से ट्रेनिंग दी जाती है।
सेना का सबसे बड़ा एरिया हेड क्वार्टर
मध्य भारत एरिया, भारतीय सेना का सबसे बड़ा एरिया हेडक्वार्टर है। इस फार्मेशन का प्रतीक चिह्न स्ट्राइकिंग कोबरा है। जो बहादुरी और अदय साहस का उदाहरण प्रदर्शित करने के साथ प्रतिद्वंद्वी में भय पैदा करता है।