मेडिकल टेस्ट में भी महिलाएं शारीरिक रूप से ’यादा फिट साबित हुईं। 25.97 फीसदी ने इस टेस्ट को पास कर लिया। दूसरी तरफ 18 प्रतिशत पुरुष ही सफल रहे। हालांकि अभी कुछ युवाओं के मेडिकल टेस्ट के परिणाम आने हैं।
army recruitment : ज्ञानी रजक@ सेना भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में युवतियों ने दमखम साबित किया। अग्निवीर बनने के लिए मध्यप्रदेश के 15 जिलों से आए युवाओं में 34 फीसदी मैदान में दौड़ पूरी कर पाए। इनके मुकाबले सेना पुलिस में भर्ती के लिए आई युवतियां दौड़ में आगे रहीं। कुल महिला उम्मीदवारों में 57 प्रतिशत ने मैदान में जीत हासिल की। इधर मेडिकल टेस्ट में भी महिलाएं शारीरिक रूप से ’यादा फिट साबित हुईं। 25.97 फीसदी ने इस टेस्ट को पास कर लिया। दूसरी तरफ 18 प्रतिशत पुरुष ही सफल रहे। हालांकि अभी कुछ युवाओं के मेडिकल टेस्ट के परिणाम आने हैं।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की गई अग्निवीर भर्ती रैली में युवक और युवतियों में बड़ा उत्साह देखा गया। वे सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का जज्बा लेकर जबलपुर पहुंचे थे। अच्छा पहलू यह भी रहा कि जितने उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से बुलावा पत्र भेजा गया था, उसमें ’यादातर ने फिजीकल टेस्ट में भागीदार की। रात दो बजे से वे दौड़ में शामिल हुए। मौसम में ठंडक भी उनकी राह में कोई बाधा नहीं बनी।
अग्निवीर भर्ती रैली में जबलपुर के अलावा अनुपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी, मंडला, मऊगंज, मैहर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया के उम्मीदवारों ने भागीदारी की। यह रैली 14 नवंबर तक चली। इसके बाद उनके मेडिकल टेस्ट लिए गए। जहां युवा सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होंगे तो युवतियों को सेना पुलिस में शामिल होने का अवसर मिलेगा। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार मेडिकल टेस्ट खत्म होने पर पात्र उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इसके परिणाम अप्रेल में जारी किए जाएंगे। उसी आधार पर उनका चयन सेना में किया जाएगा।