demo pic- पड़ोसी ने 50 हजार की सुपारी देकर कराई हत्या, अंधी हत्या का पर्दाफाश
blind murder : खितौला में गोली मारकर हुई गुमटी संचालक की अंधी हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मामले में पुलिस ने मृतक के पड़ोसी को गिरफ्तार किया। पड़ोसी ने ही सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी। सुपारी लेकर हत्या करने वाला कटनी जेल में बंद है। उसे भी मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने दी।
मूलत: कटनी निवासी मल्खे चक्रवर्ती (47) पत्नी पिंकी बाई और चार बेटियों के साथ सकरी मोहल्ला में ससुराल में रहता था। वह गुमटी में भोजनालय चलाता था। पांच दिसम्बर की रात वह दुकान पर था तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एएसपी शर्मा ने बताया कि कि वारदात के बाद से ही पुलिस को मल्खे के पड़ोस में रहने वाले लालू चक्रवर्ती उर्फ लल्लू पर संदेह था। उससे पूछताछ की गई, लेकिन उसने पुलिस को पहले गुमराह कर दिया, लेकिन पुलिस की जांच जारी रही। इस दौरान उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले। उसे पकड़कर इस बार सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने सुपारी देकर हत्या करवाने की बात कबूली।
लालू ने पुलिस को बताया कि उसके भाई चंदन चक्रवर्ती से मल्खे का ववाद हो गया था। मामला न्यायालय में चल रहा है। मल्खे उससे विवाद भी करता था। इसलिए भाई से हुए विवाद का बदला लेने के लिए उसने उसकी हत्या का प्लान बनाया। उसने कटनी निवासी शैलेन्द्र पाण्डे को 50 हजार रुपए सुपारी दी। वारदात की रात उसने शैलेन्द्र को फोन कर बुलाया। शैलेन्द्र ने मल्खे को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया और फिर भाग निकला था। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिमकार्ड जब्त कर लिया है।
इधर पुलिस ने शैलेन्द्र की गिरफ्तारी के लिए कटनी में छापमारी की, तो पता चला कि वह एक आपराधिक मामले में कटनी जेल में बंद है। पुलिस द्वारा न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी कर उसे मामले में गिरफ्तार किया जाएगा।