प्रेगनेंसी बाईबिल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की बढ़ी मुश्किल
जबलपुर। बॉलीवुड एक्टे्रस करीना कपूर द्वारा प्रेगनेंसी के दौरान लिखी गई किताब को लेकर बवाल खत्म नहीं हो रहा है। उसके टाइटल को लेकर कोर्ट में लगी याचिका पर अब हाईकोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है। किताब में उन्होंने प्रेगनेंसी पर अपने विचार व उपाए आदि लिखे थे। जिसे ऑनलाइन बेचने वाले प्लेटफार्म को भी पार्टी बनाया गया है।
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। उनकी किताब के विवादित शीर्षक को लेकर दायर याचिका में बुक के पब्लिसर व प्रिंटर अमेजन एवं जगरनाट को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। याचिका अधिवक्ता क्रिस्टोफर एंथोनी द्वारा दायर की गई है।
प्रेगनेंसी के दौरान लिखी किताब के विवादित शीर्षक का मामला
जिसमें कहा गया है कि करीना कपूर खान ने अपने प्रेगनेंसी के अनुभवों पर एक किताब लिखी थी, जिसका शीर्षक करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाईबिल रखा गया था। जो भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की बेंच ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।