पांच छात्राओं को कॉल कर खुद को कॉलेज के अकाउंट विभाग का कर्मी बताया।
College admission : शहर के मानकुंवर बाई कॉलेज की छात्राओं को मैसेज भेजकर सायबर ठगी का मामला पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि अब होमसाइंस कॉलेज में नया केस सामने आया है। आरोपी ने पांच छात्राओं को कॉल कर खुद को कॉलेज के अकाउंट विभाग का कर्मी बताया। ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। धमकी दी कि यदि रुपए नहीं मिले तो उनका एडमिशन रद्द हो जाएगा। छात्राओं ने इसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी। छात्राओं को इस तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं करने की सलाह दी है।
कॉलेज के तृतीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि एक कॉल आया। बात करने वाले ने कहा कि वह कॉलेज के अकाउंट विभाग से बोल रहा है। उसने अपना नाम मनीष बताया। आरोपी ने छात्रा को एक नबर दिया। बताया कि यह नबर विभाग की प्रियंका श्रीवास का है। उस पर 14 हजार 600 रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। यह भी धमकी दी कि यदि रुपए नहीं मिले तो प्रवेश रद्द हो जाएगा। आरोपी ने कई और छात्राओं को ऐसे ही कॉल कर धमकाया। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की। पता चला कि अकाउंट्स विभाग में मनीष और प्रियंका नाम के कोई कर्मचारी नहीं हैं।
पिछले साल सितंबर में मानकुंवर बाई कॉलेज की चार छात्राओं के मोबाइल पर साइबर आरोपी ने अश्लील वीडियो भेजे थे। वॉट्सऐप कॉलकर खुद को गोरखपुर थाने का एसआई विक्रम गोस्वामी बताया। आरोपी ने छात्राओं को ब्लेकमेल कर रुपयों की मांग की थी। एक छात्रा ने 1490 रुपए ट्रांसफर कर दिए थै। चर्चा यह थी कि 60 से 70 छात्राओं को इस तरह से मैसेज भेजे गए हैं। पांच सितबर को मदन महल पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी।