जबलपुर

कांग्रेस नेता पहुंचे मंत्री प्रहलाद के घर भीख मांगने, पुलिस ने समझाइस देकर लौटाया

Congress leader : मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान का बवाल कम नहीं हो रहा है।

2 min read
Mar 12, 2025
Congress leader

Congress leader : मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान का बवाल कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को युवा कांग्रेस ने जबलपुर स्थित मंत्री के घर का घेराव किया। प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह मौजूद रहे। जिन्होंने कहा कि वे मंत्री से प्रदेश के मजदूरों, युवाओं और गरीबों के लिए गरिमापूर्ण जीवन जीने की भीख मांगने आए हैं।

Congress leader : बना दी मंत्री के आवास के सामने मानव दीवार

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जब मंत्री के घर की ओर कूच किया उस समय वे भोपाल में थे। लिहाजा परिवार के सदस्य बाहर नहीं निकले। उधर, प्रदर्शन से पहले ही पुलिस बल सैनिक सोसायटी कॉलोनी में पहुंच गई और मंत्री के आवास के सामने मानव दीवार बना दी। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा पर प्रदर्शनकारी नारे लगाते हुए मंत्री पटेल के इस्तीफे की मांग करते रहे। बाद में अधिकारियों के दखल पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम गोरखपुर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग दोहराई और वहां से चले गए।

Congress leader : भीख मांगने की बात कहना निंदनीय

प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने कहा कि सार्वजनिक मंच से प्रदेश के मंत्री द्वारा भीख मांगने की बात कहना निंदनीय है और प्रदेश की जनता का अपमान है। मनरेगा के मजदूरों को पैसा नहीं मिल रहा, पंचायतों के काम ठप हैं। युवा रोजगार के लिए परेशान हैं, लेकिन मंत्री को इनकी चिंता नहीं है। इसलिए युवा कांग्रेस मंत्री यदि अधिकार को भीख मानते हैं तो यह मांगने के लिए हमेशा तैयार है। इस दौरान युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विजय रजक, समर्थ अवस्थी, चमन राय, यश घनघोरिया, पारस जैन, सिद्धांत जैन, सचिन रजक, चंदन चौधरी, अमित मिश्रा, प्रदीप पटेल, मोहित सुफेले, विनय पटेल, भानू यादव, ऋषभ मिश्रा, अक्षय विनोदिया, राहुल लोधी, सुमित गुप्ता, विवेक भोसले, ताज खान, ओवेश अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Also Read
View All

अगली खबर