फायर फाइटर उन्हें पहनकर बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं में 700-800 डिग्री तापमान के बीच भी आग बुझाने पहुंच सकेंगे।
Fire entry suits : भीषण अग्नि दुर्घटनाओं में भयंकर धुआं के बीच आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए फायर एंट्री सूट खरीदे जाएंगे। नगर निगम के फायर फाइटर उन्हें पहनकर बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं में 700-800 डिग्री तापमान के बीच भी आग बुझाने पहुंच सकेंगे। फायर एंट्री सूट की खरीदी के लिए निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार फायर फाइटर्स को सूट जून-जुलाई तक उपलब्ध हो जाएंगे।
अभी निगम के फायर फाइटर के पास फायर एंट्री सूट नहीं है। कई राज्यों में हर फायर फाइटर के लिए फायर एंट्री सूट जरूरी है। फिलहाल 10 फायर एंट्री सूट खरीदे जाएंगे। नॉन एल्युमीनियम और फ्लेग्जीबल उच्च दक्षता वाले एक फायर एंट्री सूट की कीमत लगभग 5 से 6 लाख है। निगम के पास अभी फायर सूट नहीं हैं। ऐसे में शुरुआत में कम फायर सूट खरीदकर फायर फाइटर की एक टीम बनाई जाएगी।
●10 फायर सूट की होना है खरीदी
●5-6 लाख एक फायर सूट की कीमत
●3 फायर फाइटर नियमित
●1 फायर फाइटर प्रतिनियुक्ति
●123 आउटसोर्स पर हैं फायरमैन
Fire entry suits : बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं में आग और धुआं के बीच पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम तैयार करना है। इसके लिए फायर एंट्री की खरीदी की जाएगी।