Jabalpur Airport Stir: भारत पाक तनाव के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर, जीपीएस ले जा रही विदेशी महिला को पकड़ा, पढ़ें पूरा मामला
Jabalpur Airport Stir: भारत और पाक तनाव जारी है, हवाई हमले हो रहे हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जीपीएस ट्रैकर बरामद किया गया है। जीपीएस मिलने से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
दरअसल जबलपुर एयरपोर्ट (Jabalpur Airport) में एंट्री करने वाली एक विदेशी महिला के पास से ये जीपीएस डिवाइस मिली है। ये विदेशी महिला डिवाइस को लेकर एयरपोर्ट परिसर में एंट्री कर ही रही थी कि जांच के दौरान पकड़ी गई। जीपीएस मिलने की खबर तेजी से फैली और एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
चूंकि भारत और पाक के बीच तनाव को देखते हुए एमपी के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया है, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ऐसे में हर व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं प्रशासन इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही से दूर रहना चाहता है।
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय एंजेला अमरीका की रहने वाली हैं और वे इन दिनों भारत में घूमने आई हुई थीं। एंजेला को फ्लाइट से दिल्ली जाना था। फ्लाइट के लिए ही वह एमपी के जबलपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। वह एयरपोर्ट के अंदर एंट्री कर रही थीं तो जांच के दौरान उनके पास से प्रतिबंधित जीपीएस ट्रैकर मिला। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जीपीएस ट्रैकर को पुलिस के हवाले कर दिया।
विदेशी महिला एंजेला से जीपीएस के बारे में गहनता से पूछताछ की गई। दस्तावेजों की जांच-पड़ताल में सभी सही पाए गए। जिसके बाद उन्हें सशर्त रिहा कर दिया गया।