जबलपुर

बड़ी खबर: एमपी में बीजेपी के बड़े नेता की पुलिस ने की पिटाई, मच गया हंगामा

Prabhat Sahu- मध्यप्रदेश में बीजेपी के एक बड़े नेता ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Sep 18, 2025
Action taken against policeman who slapped former BJP mayor

Prabhat Sahu- मध्यप्रदेश में बीजेपी के एक बड़े नेता ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। वाहन चैकिंग के दौरान विवाद हुआ जोकि मारपीट में बदल गया। बीजेपी नेता के समर्थकों ने बवाल कर दिया। घटना जबलपुर की है ​जहां बीजेपी नेता पूर्व महापौर प्रभात साहू के साथ मारपीट की गई। पिटाई से गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और समझाइश देकर कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

जबलपुर ट्रैफिक पुलिस के जवान और पूर्व महापौर प्रभात साहू में विवाद के बाद हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि बल्देवबाग में वाहन चैकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस और पूर्व महापौर में कुछ कहासुनी हो गई। देखते ही देखते इसने विवाद का रूप ले लिया। पुलिस और पूर्व महापौर की तनातनी ऐसी बढ़ी कि धक्कामुक्की शुरु हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें

एमपी में बिजली उपभोक्ताओं को करोड़ों की छूट, लाभ लेने के लिए 30 सितंबर तक देना होगा आवेदन

पूर्व महापौर प्रभात साहू के साथ मारपीट की खबर तेजी से फैली। घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा। भाजपा पदा​धिकारियों की भीड़ देख घटनास्थल पर भारी पुलिस बल पहुंचा। मौके पर हंगामे के हालात हैं।

भाजपा जबलपुर महानगर जिलाध्यक्ष भी रह चुके

बता दें कि प्रभात साहू जबलपुर के वरिष्ठ बीजेपी नेता हैं। वे जबलपुर के महापौर रह चुके हैं और प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री वित्त विकास निगम(पिछड़ा वर्ग) भी रहे। साहू भाजपा जबलपुर महानगर जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें

एमपी में किसानों में फैल रहा जानलेवा वायरस, हर तीसरे मरीज की जान को खतरा, सीएम ने किया ट्वीट

Updated on:
18 Sept 2025 09:33 pm
Published on:
18 Sept 2025 08:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर