govt vacancy 2025 : लकवा, कंधा, कमर के दर्द, चोट के असहनीय दर्द व अन्य विकृति से पीडि़त मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में राज्य स्तर के एलाइड इंस्टीट्यूट नियुक्ति के फेर में अटका हुआ है।
govt vacancy 2025 : लकवा, कंधा, कमर के दर्द, चोट के असहनीय दर्द व अन्य विकृति से पीडि़त मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में राज्य स्तर के एलाइड इंस्टीट्यूट नियुक्ति के फेर में अटका हुआ है। स्पेशलाइज्ड केन्द्र शुरू हो तो फिजियोथेरेपी, डीएमएलटी, बीएमएलटी, ओटी टेक्नीशियन की प्रायोगिक शिक्षा सुविधा बढ़ेगी। इसका पूरा सेटअप भी तैयार है।
इंस्टीट्यूट में भर्ती के लिए पदों की अहर्ताओं के संबंध में एलाइड काउंसिल ने अब तक अनुशंसा नहीं की है। काउंचिल की अनुशसा के बाद ही इंस्टीट्यूट आकार ले सकेगा। ये राज्य का दूसरा एलाइड इंस्टीट्यूट होगा। अभी तक केवल इंदौर मेडिकल कॉलेज में ही एलाइड इंस्टीट्यूट की सुविधा है।
एलाइड इंस्टीट्यूट में पूरा सिस्टम सेंट्रलाइज्ड होगा। जिसमें फिजियोथेरेपी, डीएमएलटी, बीएमएलटी, ओटी टेक्नीशियन के डिग्री व डिप्लोमा कोर्स इंस्ट्टीट्यूट से संचालित होंगे। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में एलाइड इंस्ट्ीट्यूट के सभी कोर्स अलग-अलग भवनों में संचालित हो रहे हैं, ये सेटअप तकनीकी रूप से अनुकूल नहीं है।
एलाइड इंस्टीट्यूट न्यूरो, आर्थो, कार्डियक, गायनिक के फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे। स्टेट एलाइड इंस्टीट्यूट में वार्ड भी होंगे। पैरालिसिस व असहनीय दर्द के इलाज के लिए आए मरीज वार्ड उपलब्ध होने पर यहां भर्ती होकर कई दिन तक इलाज ले सकेंगे। वर्तमान में उन्हें एक-दो दिन फिजियोथेरेपी कराकर वापस लौट जाना पड़ता है, जबकि इतना समय पर्याप्त नहीं होता है।
-50 सीट ग्रेजुएशन की
-25 सीट पीजी की
-बढ़ेगी सीट
-150 के लगभग छात्र आते हैं एक सत्र में
-500 कुल छात्र फिजियोथेरेपी व टेक्नीशियन में
-54 पद स्वीकृत, जिसमें शैक्षणिक व अन्य शामिल
-50 लाख से 1 करोड़ के नए उपकरण मिलेंगे
govt vacancy 2025 : पैरामेडिकल के सभी कोर्स एक ही जगह से संचालित हों, ये प्रयास है, इसके साथ ही एलाइड इंस्टीट्यूट स्टाफ की नियुक्ति के लिए भी जल्दी ही पहल की जाएगी।