दमोह नाका चौराहे पर कछुआ चाल से हाल बेहाल, जुलाई में तैयार नही हो सकेगा पूरा काम अधिकारी बोले अभी दस दिन और लग सकते हैं काम पूरा होने में सुस्ती से चल रहे निर्माण कार्यों से लोग परेशान, व्यापार भी हो रहा प्रभावित
jabalpur flyover : शहर में चल रहे विकास कार्यों की कछुआ चाल से अब लोग त्रस्त होने लगे हैं। हर तरफ अराजका का माहौल है, बारिश के मौसम में कब कहां और कौन सा रास्ता बंद हो जाए, कहां काम शुरू हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। बिना सूचना और तैयारी के चलने वाले कामों से लोग वैसे ही परेशान थे ऊपर से दमोह नाका चौराहा पर चल रहे फ्लाईओवर एक्सटेंशन काम की गति भगवान भरोसे ही आगे बढ़ रही है। मुख्य चौराहा के चारों तरफ निर्माण कार्य करने वाली कंपनी की अराजकता देखी जा सकती है। काम के लिए रास्तों को बंद रखा गया है, इसके बावजूद काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के चलते काम रुक रहा है, अगले महीने के पहले सप्ताह तक पूरा होने की संभावना है।
दमोह नाका से आईएसबीटी और गोहलपुर थाना की ओर जाने वाले रास्तों में नाली, सडक़ बनाने के लिए दो बार मार्ग को बंद करने का एक्सटेंशन तो ले लिया, लेकिन अब भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है। कई जगह आधा अधूरा काम पड़ा है तो कहीं शुरू ही नहीं हो पा रहा है।
आईएसबीटी की ओर जाने वाली एक ओर की सडक़ का काम दस दिन पहले शुरू हुआ है। यहां नाली भी बनना है, जिसके लिए रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऐसे में निजी अस्पताल, शांतिनगर कॉलोनी में जाने वाले मुख्य मार्ग बंद हो गए हैं। ये कब शुरू होंगे इसका जवाब कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या निर्माण करने वाली एजेंसी के वर्कर नहीं दे पा रहे हैं।
दमोह नाका से गोहलपुर की ओर जाने वाला रास्ता पंद्रह दिनों में बनाने की बात कहकर बंद किया गया था। लेकिन वह भी आज तक पूरा तैयार नहीं हो पाया है। सडक़ ढलाई का काम दो दिन पहले तक चलता रहा है। इस रास्ते पर रोजाना सुबह शाम जाम लग रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि काम फ्लाईओवर निर्माण कर रही कंपनी के काम की गति धीमी है लेकिन उससे परेशानी नहीं है, परेशानी की मुख्य वजह अव्यवस्थित कार्यशैली है। कंपनी के लोग कभी भी कहीं भी अचानक रास्ता बंद कर देते हैं, भारी भरकम मशीनरी खड़ी कर रहे हैं साथ ही निर्माण वाली साइट्स पर सुरक्षा का बिलकुल भी ध्यान नहीं देते हैं। जिससे आम राहगीर परेशान हो चुका है। कई बार दुकानदारों व स्थानीय लोगों का कंपनी अधिकारियों से विवाद भी हो चुका है।
jabalpur flyover : बारिश के चलते काम पूरा करने में परेशानी आ रही है। तीन साइट खोल चुके है। अगले दस दिन में इसके पूरा होने की संभावना है, इसके बाद पूरे रास्तों को खोल दिया जाएगा। रही बात राहगीरों की सुरक्षा की तो इस पर निर्माण कंपनी के अधिकारियों से चर्चा कर पूरा कराया जाएगा।