Muslim Gym Trainer Case : जिम ट्रेनर ने सहकर्मी युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। जिम में वर्कआउट करने के दौरान छेड़छाड़ भी की। युवती ने विरोध किया तो ट्रेनर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत लेकर युवती मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों के साथ अधारताल थाने पहुंची। पुलिस ने जिम […]
Muslim Gym Trainer Case : जिम ट्रेनर ने सहकर्मी युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। जिम में वर्कआउट करने के दौरान छेड़छाड़ भी की। युवती ने विरोध किया तो ट्रेनर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत लेकर युवती मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों के साथ अधारताल थाने पहुंची। पुलिस ने जिम ट्रेनर के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवती एक जिम में काम करती है। उसी में दो माह पहले ट्रेनिंग देने के लिए अमन खान नाम के ट्रेनर को अप्वॉइंट किया गया है। वहां अमन युवती को इस्लाम धर्म की विशेषताएं बताने लगा। फिर युवती पर हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। दो सप्ताह पहले युवती जिम में वर्कआउट कर रही थी, तभी अमन उसके पास पहुंचा और छेड़छाड़ की। सोमवार को अमन ने युवती से जिम में ही अपशब्द कहे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
अमन की धमकी से युवती काफी डर गई थी। मंगलवार को उसने परिजन और फिर हिंदूवादी संगठनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। मंगलवार रात हिंदूवादी संगठनों के साथ युवती अधारताल थाने पहुंची।