6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

water sports : गंदगी और अव्यवस्था ने रोका रोइंग, कयाकिंग, केनोइंग, सेलिंग और ड्रैगन का रास्ता

water sports : शहर के ऐतिहासिक गोकलपुर तालाब की गंदगी ने वॉटर स्पोट्र्स का रास्ता रोक रखा है। पिछले दो सालों से कागजों पर बन रही योजना आज तक धरातल पर नहीं आ सकी है। वहीं नेताओं की घोषणा के बाद शुरू हुई बोटिंग भी बंद हो चुकी है। ऐसे में वॉटर स्पोट्र्स के शौकीन […]

2 min read
Google source verification
water sports

water sports

  • साल भर पहले हुई घोषणा को जमीन पर आने का इंतजार
  • गंदगी के चलते खिलाड़ी नहीं आना चाहते प्रेक्टिस करने, बीमार होने खतरा
  • दो साल पहले भेजा गया प्रस्ताव भोपाल में अटका

water sports : शहर के ऐतिहासिक गोकलपुर तालाब की गंदगी ने वॉटर स्पोट्र्स का रास्ता रोक रखा है। पिछले दो सालों से कागजों पर बन रही योजना आज तक धरातल पर नहीं आ सकी है। वहीं नेताओं की घोषणा के बाद शुरू हुई बोटिंग भी बंद हो चुकी है। ऐसे में वॉटर स्पोट्र्स के शौकीन खिलाडिय़ों को अभी और इंतजार करना पड़ रहा है। खिलाडिय़ों का कहना है कि तालाब की सफाई व जेट्टी बन जाए तो यहां खेल शुरू हो सकते हैं। ये काम भोपाल स्तर पर अटके पड़े हैं।

water sports : वॉटर स्पोर्ट्स के मानक पूरे

जानकारी के अनुसार गोकलपुर तालाब को वॉटर स्पोट्र्स के लिए उपर्युक्त माना गया है। वॉटर स्पोट्र्स, रोइंग, कयाकिंग, केनोइंग, सेलिंग और ड्रैगन बोट संचालित करने के लिए 1000 फीट लंबाई और 800 फीट चौड़ाई के साथ भरपूर पानी होना आवश्यक है। जिसके लिए यह तालाब तय मानकों पर खरा उतरा है। इसी को ध्यान में रखकर दो साल पहले यहां वॉटर स्पोट्र्स शुरू कराने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए दो बोट भी मंगवाई गईं, कोच नियुक्त किए गए थे, लेकिन सुविधाएं न होने से कुछ दिनों में खेल गतिविधियां बंद हो गईं।

water sports : गंदगी से बीमारी का खतरा, कोई नहीं आता

तालाब की गंदगी, आसपास साफ-सफाई नहीं होने से प्रेक्टिस करने वाले खिलाडिय़ों ने आना बंद कर दिया था। क्योंकि तालाब की गंदगी से वे बीमार होने लगे थे। यही वजह है कि धीरे-धीरे सभी ने आना बंद कर दिया।

water sports : दो साल से अटका प्रस्ताव, नर्मदा में करा रहे प्रेक्टिस

जिला खेल अधिकारी आशीष पांडे ने बताया गोकलपुर तालाब को प्रमुख जल क्रीड़ा स्थल के रूप में विकसित किया जाना है। दो साल पहले वॉटर स्पोट्र्स के लिए तैयार करने का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया था। संभवत: इस साल वहां से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल तालाब को साफ कराने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल दो बोट के सहारे नर्मदा में चार-पांच खिलाडिय़ों को प्रेक्टिस कराई जा रही है।