जबलपुर

Jabalpur News: यूपीआई आईडी में मिले कई और ट्रांजक्शन, आरोपियों के एकाउंट फ्रीज

Jabalpur News: सरकारी कॉलेज की छात्राओं को अश्ललील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला, यूपीआई में पैसे आने के बाद अन्य अकाउंट्स में ट्रांसफर कर रहे थे राशि….पुलिस को अभी और खुलासे की उम्मीद

2 min read
Sep 09, 2024

Jabalpur News: सरकारी कॉलेज की छात्राओं (Government College girs) को अश्लील मैसेज (Obscene Message) भेजकर ब्लैकमेल (Blackmail) करने वाले आरोपी ने जिस यूपीआई आईडी (UPI ID) में छात्राओं से रुपए डलवाए, उस यूपीआई आईडी में कई और ट्रांजक्शन (Manu Transactions) मिले हैं। पुलिस (MP Police) द्वारा यूपीआई के माध्यम से बैंक का पता लगा लिया गया है।

जबलपुर के मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस यूपीआई पर सभी प्रकार के ट्रांजक्शन फ्रीज करा दिए गए हैं। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी यूपीआई में रुपए आने के तत्काल बाद उसे दूसरे एकाउंट्स में ट्रांसफर कर लेते थे। इतना ही नहीं, उन्हें एटीएम या अन्य माध्यमों से निकाल भी लिया जाता था। अब टीम ने इस पूरी चेन तक पहुंचने की कवायद तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें

MP Crime: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, दोनों को एक ही लड़की से प्यार, पूछताछ ने उड़ाए पुलिस के होश

सोशल मीडिया पर भी नजर

एमपी पुलिस को यह भी अंदेशा है कि आरोपी ने जब पहली छात्रा को अपना निशाना बनाया, तो उसके बाद उसके सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए अन्य छात्राओं की जानकारी जुटाई और उन्हें कॉल किया। हालांकि यह बिन्दु अभी पुलिस की जांच में है और पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है।

ये भी पढ़ें:

ये है मामला

लगभग तीन से चार छात्राओं के मोबाइल पर आरोपी ने अश्लील वीडियो भेजे। इसके बाद वॉट्सएप कॉल कर नंबर और तस्वीरों को वायरल करने के नाम पर पैसे मांगे। पुलिस का दावा है कि मामले में एक छात्रा ने 1490 रुपए ट्रांसफर किए हैं। चर्चा है कि लगभग 60 से 70 छात्राओ को इस तरह से ब्लेकमेल कर पैसे ऐंठे गए।

ये भी पढ़ें:


Published on:
09 Sept 2024 01:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर