8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Crime: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, दोनों को एक ही लड़की से प्यार, पूछताछ ने उड़ाए पुलिस के होश

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की खबर चौंकाने वाली, पढ़कर खुली रह जाएंगी आंखें, पुलिस के हाथ आए दोनों शातिर चोर हैं सगे भाई, एक ही लड़की इनकी गर्लफ्रेंड, चोरी का कारण सुनकर पुलिस भी हैरान

3 min read
Google source verification
mp crime news

ग्वालियर की हस्तिनापुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर

MP Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े जाने पर उन्होंने तीन चोरियों की बात कुबूल की। वहीं जैसे ही इन शातिर चोरों से पुलिस ने चोरी का कारण पूछा तो पुलिस खुद हैरान रह गई।

दरअसल पकड़े गए दोनों चोर सगे भाई हैं और हैरानी की बात ये है कि दोनों को एक ही लड़की से प्यार हो गया। वहीं पुलिस ने जैसे ही उनसे पूछा कि वो चोरी क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए। शातिर चोरों ने पुलिस को बताया कि गर्लफ्रेंड के मेकअप, कपड़े और महंगे शौक पूरे करने के लिए उन्होंने चोरी करना शुरू कर दिया। एक चोर शराबी है, तो दूसरा स्मैक का आदी है।

बता दें कि दो भाइयों का ये चोर गिरोह ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना पुलिस ने पकड़ा है। जब SDOP ने पकड़े गए चोरों से पूछताछ की तो वह बोले-साहब मेरी एक गर्लफ्रेंड है उसके खर्चे उठाने के लिए चोरी करता हूं, लेकिन अब नहीं करूंगा। इलाके की तीन चोरी की वारदात भी इन चोरों ने कुबूल की है। पुलिस को आशंका है कि गर्लफ्रेंड के लिए चोरी करने वाले इन दोनों भाइयों से 10 से 15 चोरी की वारदात का खुलासा हो सकता है।

कैसे पकड़े गए चोर

दरअसल पिछले कुछ दिन से बेहट सर्कल में चोरी की घटनाएं बढ़ने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने अपने पूरे सर्कल में थाना पुलिस को अलर्ट किया था। अलर्ट मोड पर रहने के कारण हस्तिनापुर थाना प्रभारी राजकुमार राजावत को बीते दिनों हुईं कुछ चोरियों में कुछ संदेहियों के नाम मिले। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल ब्रांच की मदद ली। कुछ डिटेल वहां मिली। जिन पर शक था वे साइबर रिपोर्ट के बाद और मजबूत हो गया।

वहीं पुलिस को रविवार 8 सितंबर को सूचना मिली थी कि दोनों संदेही फिर वारदात के लिए रैकी कर रहे हैं। रैकी की खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी कर दोनों चोरों को हिरासत में लिया है। दोनों चोर सगे भाई निकले। इनकी पहचान रवि धानुक (20), विशाल धानुक (23) पुत्रगण अशोक निवासी मेहगांव भिंड के रूप में हुई है। जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने हस्तिनापुर की दो और उटीला की एक चोरी का खुलासा किया।

चोर बोले-गर्लफ्रेंड के खर्च बढ़ गए तो करने लगे ज्यादा चोरियां

भिंड के मेहगांव निवासी रवि और विशाल धानुक दोनों भाई मिलकर चोरी करते थे। SDOP बेहट संतोष पटेल ने जब दोनों चोरों को सामने बैठाकर पूछताछ की तो उनका कहना था कि वह शुरू से चोर नहीं थे। रवि शराब पीने का आदी है और विशाल स्मैक का आदी है। दोनों के बीच में एक लड़की है।

दोनों ही उसे अपनी गर्लफ्रेंड कहते हैं। जिस लड़की का जिक्र इन्होंने अपनी प्रेमिका के रूप में किया है वह पहले यहीं रहती थी अब दिल्ली में रहती है। रवि ने पुलिस को बताया कि मैं पहले से चोर नहीं हूं। गर्लफ्रेंड के खर्चों ने चोर बना दिया। दिल्ली में उसकी हाई प्रोफाइल लाइफ में कपड़े, मेकअप और अन्य खर्च पूरे करने के लिए ही हम चोरी करते हैं। पहले गर्लफ्रेंड के खर्च कम थे इसलिए हम कभी-कभार ही चोरी करते थे, लेकिन अब गर्लफ्रेंड का खर्च बढ़ गया है तो चोरियां ज्यादा करनी पड़ती हैं।

चोरों ने कुबूल कीं चोरी की ये वारदातें

इन पकड़े गए दो चोर भाइयों से हस्तिनापुर में 31 अगस्त 2024 को मुनेश पुत्र शोभाराम जाटव निवासी बजरंग कॉलोनी डबका के घर चोरी सहित दो वारदातों का खुलासा हुआ है। साथ ही पहली वारदात के अगले दिन रात में थाना उटीला के सौंसा गांव में बबलू यादव के मकान से ताला तोड़कर एक मोबाइल और नकदी चोरी के मामले का खुलासा किया है।

चोरों के पास से ये सामान बरामद

पुलिस ने पकड़े गए चोरों से एक मोटर साइकिल, सात एंड्रॉयड मोबाइल, चांदी 200 ग्राम, 15000 नकद सहित पौने तीन लाख रुपए का माल बरामद हुआ है। यह वो सामान है जिसे यह बेच नहीं पाए थे।

एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि इस चोर भाइयों की गैंग को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत, प्रधान आरक्षक मनोज भदौरिया, प्रधान आरक्षक वकील सिंह, आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक शिवम, राघवेंद्र, सुरजीत, देशराज आरक्षक सर्वेश आरक्षक कृष्ण पाल की टीम बनाई गई थी।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Alert: बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 25 से ज्यादा जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी

MP News: महिला डॉक्टर ने PM और CM से मांगी सुरक्षा, बोली मैं डरी हुई हूं…मेरे साथ कुछ भी हुआ तो…



बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग