जबलपुर

एमपी के IAS अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केंद्रीय कृषि मंत्रालय में बने डायरेक्टर

MP News: मध्यप्रदेश के आईएएस अफसर को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एमपी कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया(IAS Avinash Lavania) को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुला लिया गया है।

2 min read
Nov 19, 2025
MP IAS Avinash Lavania appointed as Director in Union Agriculture Ministry

MP News:मध्यप्रदेश के आईएएस अफसर को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एमपी कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया(IAS Avinash Lavania) को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुला लिया गया है। केंद्र सरकार ने अविनाश लवानिया को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें

एमपी के सिंगरौली को मिलेगी बड़ी सौगात, हवाई पट्टी से 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान, सर्वे शुरू

दिल्ली में जल्द पदभार करेंगे ग्रहण

IAS Avinash Lavania

जानकारी के मुताबिक, यह नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के अंतर्गत 5 साल के लिए की गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से राज्य की मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में आईएएस लवानिया को तुरंत राज्य सरकार की ड्यूटी से मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। नए आदेश के बाद वे जल्द ही दिल्ली में पदभार ग्रहण करेंगे।

वर्तमान में अविनाश लवानिया जबलपुर में पदस्थ

MP IAS officer Avinash Lavania gets big responsibility at Union Agriculture Ministry will go to Delhi

बता दें कि, आईएएस अधिकारी अविनास लवानिया वर्तमान में मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश के बाद अब वे जल्द ही दिल्ली में पदभार ग्रहण करेंगे। जानकारी के मुताबिक, अविनाश लवानिया इससे पहले मध्य प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और ऊर्जा क्षेत्र में उनके कार्यों की सराहना होती रही है।

ये भी पढ़ें

महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, नॉर्मल डिलीवरी से जन्मे दो बेटियां और एक बेटा

Updated on:
19 Nov 2025 02:11 pm
Published on:
19 Nov 2025 01:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर