mp news: प्यार के जाल में फंसाकर युवती को होटल सुकून में ले गया बीजेपी नेता और शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध...।
mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बीजेपी नेता पर रेप का आरोप लगा है। जिस युवती ने ये आरोप लगाए हैं वो बीजेपी नेता की गर्लफ्रेंड है और उसका आरोप है कि शादी का वादा कर उसके साथ होटल में पहले तो आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए और फिर उससे बातचीत करना बंद कर दी। पीड़िता मंडला की रहने वाली है जिसने मंडला में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि घटनास्थल जबलपुर है इसलिए जीरो पर कायमी कर केस डायरी जबलपुर भेजी गई है।
जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष लिविश पटेल पर उसकी गर्लफ्रेंड ने रेप के गंभीर आरोप लगाए हैं। मंडला की रहने वाली पीड़ित युवती का आरोप है कि लिविश ने पहले से उससे दोस्ती की और फिर मिलने के लिए जबलपुर बुलाया वो 15 जनवरी को मंडला से जबलपुर आई तो लिविश उसे बस स्टेंड पर लेने आया। बस स्टेंड से लिविश उसे अपने साथ यादव कॉलोनी स्थित होटल सुकून ले गया जहां शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाने के बाद लिविश ने उससे बातचीत करना बंद कर दी। जिसके बाद उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और अब उसने पुलिस में मंडला में आरोपी लिविश के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। मंडला पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी जबलपुर के लार्डगंज थाने भेजी गई है।