mp news: घर में चोरी कर रही नाबालिग भतीजी को चाचा ने पकड़ा तो पूछताछ करने पर पता चली ब्लैकमेलिंग की बात...।
mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ब्लैकमेलिंग का ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस मामले में एक नाबालिग लड़की अपने ही घर में पैसों की चोरी कर रही थी। जब चाचा ने उसे घर से पैसे चुराते हुए पकड़ा तो नाबालिग लड़की ने बताया कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था और 11वीं क्लास में पढ़ने वाला लड़का उसे ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड कर रह था।
पूरा मामला शहर के बरेला थाना इलाके का है जहां रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपने ही घर में चोरी करते हुए उसके चाचा ने पकड़ा था। चाचा ने जब भतीजी से चोरी करने की वजह पूछी तो उसने बताया कि 11वीं क्लास में पढ़ने वाले पड़ोसी लड़के ने उसका नहाते वक्त अश्लील वीडियो बना लिया था और वो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की डिमांड करता है। वो दो बार उसे घर से पैसे चोरी करके दो चुकी है।
बेटी के साथ हो रही ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो बनने की बात पता चलने के बाद उसके परिजन ने आरोपी युवक के परिजन को समझाइश दी और बेटे से वीडियो डिलीट करवाने के लिए कहा। लेकिन इसके बाद भी आरोपी युवक ने वीडियो डिलीट नहीं किया और अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अब नाबालिग लड़की के परिजन ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।