mp news: जबलपुर से तेंदुखेड़ा, नौरोदेही, रायसेन होते हुए भोपाल का होगा नया रूट, बनेगा 255 किमी. लंबा जबलपुर-भोपाल हाई स्पीड कॉरिडोर...।
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और संस्कारधानी जबलपुर के बीच की दूरी 57 किमी. कम हो जाएगी। प्रदेश के इन दो बड़े शहरों के बीच हाई स्पीड ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा जिसका रूट तय करने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति की गई है। इस हाई स्पीड ग्रीन कॉरिडोर के लिए वन भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा। इस कॉरिडोर का रूट बिल्कुल नया होगा और 14 हजार करोड़ रूपये से ये हाई स्पीड ग्रीन कॉरिडोर बनकर तैयार होगा।
भोपाल-जबलुपर के बीच बनने जा रहे हाई स्पीड ग्रीन कॉरिडोर के बनने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी 57 किमी. कम हो जाएगी जिससे समय की भी बचत होगी। बताया जा रहा है कि जबलपुर से तेंदुखेड़ा, नौरोदेही, रायसेन होते हुए भोपाल तक ये ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाना है जिसके लिए वन भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि इस ग्रीन फील्ड हाइवे पर दुर्घटना मुक्त यात्रा के लिए आवश्यक सुविधाएं भी होंगी। इसकी लागत करीब 14 हजार करोड़ रूपये है।
बता दें कि बीते दिनों भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने प्रदेश के विकास को नई दिशा दी है। इसी इंवेस्टर्स समिट में भोपाल-जबलपुर के बीच ग्रीन फील्ड हाई स्पीड ग्रीन कॉरिडोर बनाने का प्रावधान किया गया था। इस प्रोजेक्ट के लिए NHAI प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इसके लिए एमओयू भी साइन किया था जिसके बाद इस पर तेजी से अमल हो रहा है ।