8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेडी डॉक्टर के मोबाइल ने खोला राज, पति गर्लफ्रेंड पर उड़ाता था बहुत पैसा..

mp news: लेडी डॉक्टर रिचा पांडे सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, पति डॉ. अभिजीत पांडे का शादी के बाद भी चल रहा था अफेयर...।

2 min read
Google source verification
BHOPAL

mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लेडी डॉक्टर रिचा पांडे सुसाइड केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को रिचा के मोबाइल की वॉट्सएप चैट से पता चला है कि उसके पति डॉ. अभिजीत पांडे का शादी के बाद भी किसी महिला से अफेयर चल रहा था। पति की बेवफाई का पता चलने के बाद रिचा तनाव में थी और दोनों के बीच इसे लेकर झगड़ा भी होता था। अब पुलिस ने रिचा के पति अभिजीत पांडे के खिलाफ FIR दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

लेडी डॉक्टर ने किया था सुसाइड


भोपाल के शाहपुरा थाना इलाके की कवर्ड कैंपस कॉलोनी में रहने वाली 25 साल की लेडी डॉक्टर रिचा पांडे की 21 मार्च दिन शुक्रवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। रिचा घर में बेसुध हालत में मिली थी जिसके बाद पति अभिजीत उसे पास के अस्पताल लेकर गया था जहां डॉक्टरों ने रिचा को मृत घोषित कर दिया था। रिचा के हाथ पर इंजेक्शन के निशान थे। लखनऊ की रहने वाली रिचा की शादी सतना के रहने वाले अभिजीत पांडे के साथ चार महीने पहले हुई थी। पति अभिजीत पांडे भी डॉक्टर है जिसका एमपी नगर में क्लीनिक है।


यह भी पढ़ें- एमपी में लड़की ने प्रेमी से चाचा के बेटे पर चलवाई गोली…


पति का अफेयर बना सुसाइड की वजह


जांच के दौरान पुलिस को रिचा के वॉट्सएप चैट से पता चला है कि वह घरेलू कलह और पति के दूसरी महिला से संबंध के कारण परेशान थी। बताया जा रहा है कि पति अभिजीत अपनी गर्लफ्रेंड पर काफी पैसा खर्च करता था जिसके कारण रिचा और अभिजीत के बीच झदड़े होते थे। अभिजीत को समझाने की कोशिश की रिचा ने की लेकिन वो नहीं माना। वॉट्सएप चैट में ये भी पता चला है कि अभिजीत ने कई बार रिचा से कहा था कि मर जाओ, इसका मतलब है 'Die'। पुलिस के अनुसार, रिचा की बॉडी में जहर पाया गया था। इसी वजह से उनकी मौत हुई।

यह भी पढ़ें- एमपी में 50000 रूपये रिश्वत मांग रहा था हेड कॉन्स्टेबल, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई