26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में लड़की ने प्रेमी से चाचा के बेटे पर चलवाई गोली…

mp news: होली के दिन लड़की का चाचा के बेटे से हुआ था विवाद, प्रेमी को बुलाकर चलवा दी गोली..।

2 min read
Google source verification
chhatarpur

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक लड़की ने अपने ही चचेरे भाई पर प्रेमी से गोली चलवा दी। गोली चचेरे भाई की कमर में लगी थी जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना 16 मार्च की थी अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है जिसमें युवती व उसका प्रेमी व उनका एक साथी है।

छतरपुर जिले के राजनगर थाना इलाके के नहदोरा गांव में 16 मार्च को एक युवक को दो युवकों ने गोली मार दी थी। गोली युवक के कमर में लगी थी जिसके बाद से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। राजनगर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक युवती शामिल है। युवती पीड़ित युवक की चचेरी बहन है, युवती ने ही अपने प्रेमी से चचेरी भाई पर गोली चलवाई थी।

यह भी पढ़ें- एमपी में भाजपा नेता के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप तय..

पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए बताया कि गोलीकांड में दो संदिग्ध युवकों की जानकारी मिली थी जब इन युवकों को पकड़ा गया तो उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के नाम दीपक यादव और सोनू तोमर हैं जिन्होंने पूछताछ में बताया कि पीड़ित युवक की चचेरी बहन के साथ दीपक का प्रेस प्रसंग चल रहा है। होली के दिन युवती का अपने चचेरे भाई से विवाद हुआ था जिसके बाद युवती ने ही दीपक को चचेरे भाई को मारने के लिए कहा। प्रेमी दीपक ने अपने साथी सोनू तोमर के साथ मिलकर पहले युवक को मिलने बुलाया और फिर गोली मारकर फरार हो गए थे। पुलिस ने युवती सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- बीवी का पुलिसवाले से अफेयर, इंस्टाग्राम पर देखीं तस्वीरें, फिर पति के साथ हुआ ये…