जबलपुर

एमपी में घर में मिली महिला प्रोफेसर की लाश, फर्श पर बिखरा हुआ था खून..

mp news: महिला प्रोफेसर के गले और हाथ में कटे के निशान मिले, कुछ दिन पहले जबलपुर से दमोह हुआ था ट्रांसफर...।

less than 1 minute read
Jul 11, 2025
घर में मिली महिला प्रोफेसर की लाश। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर के गढ़ा थाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला प्रोफेसर की लाश उनके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिली। महिला प्रोफेसर के गले और हाथ पर कटने के निशान हैं और कमरे का पूरा फर्श खून से सना हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि महिला प्रोफेसर अविवाहित थीं और घर पर अकेली रहती थीं।

ये भी पढ़ें

बिस्तर में छिपा था सांप, तकिया हटाते ही फन उठाकर फनफनाया, Video

महिला प्रोफेसर की घर में मिली लाश


शहर के गढ़ा थाना इलाके के अंबर विहार कॉलोनी में रहने वाली 57 साल की प्रो. प्रज्ञा अग्रवार की शुक्रवार को घर में खून से लथपथ लाश मिली है। वो होम साइंस कॉलेज में वनस्पति शास्त्र की प्रोफेसर थीं। बताया गया है कि कुछ दिन पहले ही उनका ट्रांसफर जबलपुर से दमोह हुआ था। वो अविवाहित थीं और घर पर अकेली रहती थीं। घटना का पता उस वक्त चला जब रोज की तरह शुक्रवार को भी सुबह घर में काम करने वाली मेड घर पर पहुंची तो घर के दूसरे कमरे में प्रज्ञा अग्रवाल को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा।

गले और हाथ पर चाकू से कटने के निशान


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रो. प्रज्ञा अग्रवाल के हाथ और गले पर चाकू से कटने के निशान मिले हैं। उन्होंने आत्महत्या की है या फिर घर में घुसकर उनकी हत्या की गई है इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है। शव के पास ही पुलिस को एक चाकू भी पड़ा मिला है। पुलिस ने एफएसएल टीम से भी घटनास्थल की जांच कराई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता लगने की उम्मीद पुलिस जता रही है।

ये भी पढ़ें

एक पत्नी ऐसी भी…मकान मालिक से अफेयर, पति से बोली- ‘जो हो रहा है चुपचाप देखते रहो…’

Published on:
11 Jul 2025 05:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर