एक कॉमन पोर्टल तैयार होगा। इससे सभी विश्वविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया को संचालित किया जाएगा। इससे छात्र और विश्वविद्यालय दोनों लाभान्वित होंगे।
Admission : प्रदेश के एमबीए कॉलेज में प्रवेश के लिए शेड्यूल तैयार करने में डॉयरेक्टर टैक्नीकल एजुकेशन ने अवकाश का ध्यान नहीं रखा। इसके चलते बच्चे परेशान हुए। रविवार और रक्षाबंधन पर्व के कारण कई छात्र-छात्राएं समय पर कॉलेजों में रिपोर्ट नहीं दे सके। ऐसे में छात्रों के दाखिले से बाहर होने का खतरा बन गया है।
जबलपुर में 17 कॉलेज शामिल हैं। यहां 6 हजार से अधिक सीट हैं। डीटीई से छात्रों के पास 16 अगस्त को कॉलेज एलॉटमेंट के लिए सूचना आई। 17 अगस्त से 20 अगस्त तक कॉलेजों में पहुंचना था। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शहर के बाहर के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए विकल्प दिया था। 18 को रविवार, 19 को रक्षा बंधन और 20 अगस्त को कजलियों का त्योहार होने से छात्रों को परेशानी हुई।]
खासतौर पर छात्राओं के सामने ज्यादा मुश्किलें थीं। छात्रों का कहना है कि रिपोर्टिंग की तिथि को बढ़ाया जाना था या फिर ऑनलाइन का विकल्प देना था।अभिभावकों ने कहा कि शेड्यूल तय करने के दौरान त्यौहार का ध्यान रखा जाना चाहिए था। छात्रा सोम्या चटर्जी को इंदौर के कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी थी। इसी तरह श्रेयांस गुप्ता को भी इंदौर के कॉलेज में जाना था।