जबलपुर

NEET PG: एनआरआई कोटे की 48 सीटें अनारक्षित, मिलेगा प्रवेश

NEET PG: मेडिकल कॉलेजों में NRI कोटे की सीट भरने में हुए फर्जीवाड़े के बाद अब 48 सीटें अनारक्षित वर्गों को मिलेंगी

less than 1 minute read
Feb 01, 2025
NEET PG

NEET PG NRI Quota 48 Seats Unreserved: मेडिकल कॉलेजों में एनआरआइ कोटे के तहत नीट पीजी की सीटें भरने में हुए फर्जीवाड़े के बाद अब इस कोटे की 48 सीटें अनारक्षित वर्ग को मिलेंगी। अभ्यर्थियों को मॉप अप राउंड में योग्यता और च्वॉइस के अनुसार प्रवेश मिलेगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग (Department of Medical Education) ने जबलपुर हाईकोर्ट (High Court) की युगलपीठ को जवाब पेश कर यह जानकारी दी।

एनआरआइ कोटे (NRI Quota) में फर्जीवाड़े पर भोपाल के ख्याति शेखर की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने याचिका लगाई थी। कोर्ट को याचिकाकर्ता ने बताया, प्रदेश में एनआरआइ कोटे की 117 पीजी सीटें हैं। 48 सीट प्रदेश के छात्रों के लिए थी। कोटे की रिक्तत सीटों का लाभ न देकर नीलामी की तैयारी थी।


Published on:
01 Feb 2025 01:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर