जबलपुर

Parents crying : माता पिता रोते रहे लेकिन पर बेटी को नहीं बैठने दिया परीक्षा में, स्कूल प्रबंधन बोला पहले भरो इतनी फीस

Parents crying : स्कूलों और अभिभावकों के बीच फीस जमा करने को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है। स्कूल प्रबंधन पूरी फीस जमा कराने के लिए अभिभावकों व छात्रों पर दबाव बना रहे हैं।

2 min read
Feb 18, 2025
Parents crying

Parents crying : स्कूलों और अभिभावकों के बीच फीस जमा करने को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है। स्कूल प्रबंधन पूरी फीस जमा कराने के लिए अभिभावकों व छात्रों पर दबाव बना रहे हैं। पूरी फीस जमा नहीं होने के अभाव में विद्यार्थियों को परीक्षाओं से वंचित किया जा रहा है। ताजा मामला शास्त्री नगर स्थित विस्डम वैली हायर सेकंडरी स्कूल का है। यहां कक्षा नवमीं में पढऩे वाली एक छात्रा की फीस जमा नहीं हुई, तो स्कूल प्रबंधन ने उसे परीक्षा से वंचित कर दिया। परिजनों ने रविवार को तिलवारा थाने में लिखित शिकायत की। सोमवार को पुलिस स्कूल पहुंची और वहां से कई दस्तावेज जब्त किए।

Parents crying : शास्त्री नगर विस्डम वैली स्कूल का मामला : तिलवारा पुलिस कर रही जांच
फीस पर नहीं थम रहे विवाद, एक और छात्रा को परीक्षा में बैठने से रोका

Parents crying : तीन घंटे बैठाए रखा

शास्त्री नगर जेडीए कॉलोनी में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी विस्डम वैली स्कूल में कक्षा नवमीं की पढ़ाई कर रही है। वह परीक्षा देने स्कूल पहुंची, तो स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा न होने पर उसे परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया। तीन से साढ़े तीन घंटे तक उसे स्कूल में बैठाए रखा। इसके बाद छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे, तो छात्रा ने रोते हुए पूरी बात बताई।

Parents crying : दो स्लॉट में परीक्षा का दावा

तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन दो स्लॉट में परीक्षाएं कराने की बात कह रहा है। स्कूल का दावा है कि छात्रा का नाम दूसरे स्लॉट में 22 फरवरी से होने वाली परीक्षाओं में है। दोनों स्लॉट में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
18 Feb 2025 12:42 pm
Published on:
18 Feb 2025 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर