8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ordnance Factory Khamaria में निकली 179 पदों पर भर्ती, 27 हजार तक सैलरी

Ordnance Factory Khamaria में निकली 179 पदों पर भर्ती, 27 हजार तक सैलरी

3 min read
Google source verification
OFK

OFK

Ordnance Factory Khamaria : आयुध निर्माणियों में नियमित भर्ती के लिए युवाओं का इंतजार लंबा होने वाला है। प्रबंधन ने कुछ पदों पर फिर भर्ती निकाली है, जो सीमित अवधि के लिए है। ऐसे में लंबे समय से स्थायी भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं में निराशा है। इसमें अधिकतम चार साल की शर्त के कारण रुचि लेने वाले कम हैं। हाल में ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) ने अनुबंध के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए कार्यकाल आधारित डेंजर बिल्डिंग वर्कर के 179 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। यह ऐसे पद हैं जो कि पूर्व में नहीं भर पाए थे। फैक्ट्री प्रबंधन इन्हें फिर से भरने के लिए प्रयास कर रहा है।

corrupt journalist : जबलपुर के पत्रकार गंगा पाठक ने छल कपट से छीनी आदिवासियों की जमीन, अब फंसे ऐसे

Ordnance Factory Khamaria : निगम बनने के बाद नियमित पदों को लेकर बना हुआ है संशय
चार साल की शर्त से युवाओं में निराशा

Ordnance Factory Khamaria : नियमित पदों के पद नहीं

निगमीकरण के बाद आयुध निर्माणियों में नियमित पदों पर भर्तियां न के बराबर हो रही हैं। जो सात रक्षा कंपनियां हैं, उनकी एचआर पॉलिसी नहीं बनने से मामला अटका हुआ है। ऐसे में वर्तमान कर्मचारियों के भविष्य को लेकर ही संशय बना हुआ है। उन्हें विकल्प देने की बात हो रही थी, जिसमें वे या तो कंपनी कर्मचारी बनने का विकल्प चुनें या पूर्व की तरह ही सरकारी कर्मचारी बने रहें। जबलपुर में चारों आयुध निर्माणियों के 15 हजार कर्मचारियों की इस संबंध में चिंता का अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है।

Ordnance Factory Khamaria : चार साल तक बढ़ सकती है अवधि

कार्यकाल आधारित डेंजर बिल्डिंग वर्कर (डीबीडब्ल्यू) को एक वर्ष के लिए भर्ती किया जा रहा है। उनकी योग्यता या कार्य के आधार पर यह अवधि चार वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है लेकिन इसके बाद उन्हें शायद मौका नहीं मिले। इस बात को ध्यान में रखकर युवाओं में इन पदों को लेकर रुचि नहीं है। फैक्ट्री प्रबंधन भर्ती होने वाले कर्मचारियों को 19 हजार 900 रुपए वेतन दे रही है। डीए को मिला दिया जाए तो यह 26 या 27 हजार के बीच जाता है। ज्ञात हो कि अलग-अलग श्रेणी के साथ ही भूतपूर्व सैनिकों को भी इसमें अवसर दिया जा रहा है।

Ordnance Factory Khamaria : दूसरी निर्माणियों में अभी मौका नहीं

शहर की आयुध निर्माणियों में ओएफके ही है जहां लगातार रिक्त पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। हालांकि यह नियमित नही होकर कार्यकाल आधारित है। तीन अन्य आयुध निर्माणियों वीकल फैक्ट्री जबलपुर, ऑर्डनेंस फैक्ट्री जबलपुर और गन कैरिज फैक्ट्री में भी कर्मचारियों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। हर महीने चारों निर्माणियों में औसतन 0 से 40 कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं। दूसरी तरफ वर्कलोड तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में प्रबंधन भी कंपनियों की एचआर पॉलिसी का इंतजार कर रहे हैं। इसके आने के बाद ही नियमित भर्तियों का सिलसिला शुरू हो सकता है।

Ordnance Factory Khamaria : कार्यकाल आधारित डेंजर बिल्डिंग वर्कर के पदों को भरने के लिए प्रक्रिया चल रही है। शुरूआत में जो पद निकाले गए थे, उसमें शेष पदों पर भर्ती की जा रही है। यह एक साल के लिए है। इसे चार साल तक बढ़ाया जा सकता है।

  • अविनाश शंकर, जनसंपर्क अधिकारी, ओएफके