जबलपुर

पेंशनर्स को मिलेगी 7 साल की महंगाई राहत राशि ! की गई मांग

MP News: 32 माह का एरियर्स और सातवें वेतनमान में 27 माह का एरियर्स नहीं मिला है....

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को वर्ष 2019 से यानी सात वर्ष की महंगाई राहत की राशि नहीं देने पर नाराजगी जताई है। संगठन ने कहा कि शासन विधायकों का मानदेय और पेंशन बढ़ाने जा रही है। दूसरी तरफ पेंशनर्स के लिए राशि नहीं है। उन्हें 32 माह का एरियर्स और सातवें वेतनमान में 27 माह का एरियर्स नहीं मिला है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष एचपी उरमलिया का कहना था कि सरकार लगातार कर्ज लेकर काम चला रहीं है। संगठन ने आरोप लगाया कि कैबिनेट का निर्णय और राजपत्र में प्रकाशन के बावजूद एरियर्स की राशि नहीं दी जा रही है। जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत महंगाई राहत बकाया है।

ये भी पढ़ें

करोड़ों की जायदाद से कमाई का हिसाब लेगा ‘वक्फ बोर्ड’, सूची तैयार

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी, शेषमणि पांडे, गौरी शंकर पांडे, आरके श्रीवास्तव, एसके श्रीवास्तव, एके शुक्ला, एसपी शुक्ला, जीएस राठौर, केएन अवस्थी, श्रवण कुमार श्रुति, सीएल दोहरे ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

7वें वेतनमान के आधार पर पेंशन की मांग

जबलपुर में ही जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय और नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय की पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। सेवानिवृत कर्मियों को प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों की तरह सातवें वेतनमान के आधार पर मासिक पेंशन देने के संबंध में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव और लेखा नियंत्रक से चर्चा की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उचत कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

तीन अगस्त को मुख्यमंत्री से मिलेंगे

प्रतिनिधिमंडल में आरके प्यासी, जीडब्ल्यू रत्नपारखी, आरएल पाण्डे, डॉ. डीडी शर्मा, सियाराम विश्वकर्मा, डॉ. अनिल गौर, मोहन विश्वकर्मा, अशोक कश्यप समिलित थे। बैठक में तय हुआ कि एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलने 3 अगस्त को भोपाल जाएगा।

ये भी पढ़ें

‘मैं पुलिस वाला हूं पैसे नहीं दूंगा…’ बेटे की शादी में बजवाया बैंड, बाद में धमकाया

Published on:
31 Jul 2025 01:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर