जबलपुर

रेयर ऑफ रेयरेस्ट: ‘महिला की गरीबी’ देखकर हाईकोर्ट ने बदला फैसला…

MP News: बेंच ने पुराने आदेश में संशोधन कर बॉण्ड की रकम 70 हजार से घटाकर 10 हजार करने का आदेश दिया।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: जेल से एक महिला की रिहाई में गरीबी ऐसे आड़े आई कि 70 हजार का बेल बॉण्ड न भर पाने से साढ़े 5 साल जेल में ही काटने पड़े। मामला जब दूसरी बार हाईकोर्ट में आया तो जस्टिस विवेक अग्रवाल, जस्टिस अवनींद्र सिंह की बेंच ने दुर्लभ से दुर्लभतम केस माना।

बेंच ने पुराने आदेश में संशोधन कर बॉण्ड की रकम 70 हजार से घटाकर 10 हजार करने का आदेश दिया। जबलपुर की महिला पर पति की हत्या का आरोप था। ट्रायल कोर्ट ने 2014 में उम्रकैद की सजा सुनाई। इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी तो 2020 में सजा निलंबित कर दी। 70 हजार के निजी मुचलके व निचली कोर्ट के लगाए जुर्माना देने पर जमानत देने के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें

बड़ी कार्रवाई…नगरीय विकास विभाग ने ‘ब्लैक लिस्ट’ किए 8 कंपनी के ठेकेदार, देखें लिस्ट

जुर्माने की रकम भर ही जमा कर पाई

दूसरी बार कोर्ट को बताया, महिला ने जुर्माने की राशि जमा की है, पर निजी मुचलका जमा करने में असमर्थ है, इसलिए 8 जनवरी, 2020 के आदेश में संशोधन किया जाए। इस पर हैरान डिवीजन बेंच ने इसे दुर्लभ से दुर्लभतम मामला माना। कोर्ट ने कहा, सजा के निलंबन के दौरान अपीलकर्ता की व्यक्तिगत स्वतंत्रता साढ़े पांच साल से अधिक समय तक खतरे में रही है। निजी मुचलके की राशि घटाकर 10 हजार कर दी।

ये भी पढ़ें

Automobile: इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज बढ़ा, कंपनियां देंगी ’10 लाख’ से ज्यादा नौकरी

Published on:
29 Jul 2025 03:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर