RSS News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिलभारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक खत्म, आज सत्संग सभा का आयोजन, संबोधित करेंगे सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत
RSS News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक खत्म हो चुकी है, लेकिन सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत अभी संस्कारधानी जबलपुर में ही रहेंगे। आज सोमवार को वह तिलहरी के विजन महल होटल वृहद संत समागम में शामिल होंगे। यह आयोजन स्वामीनारायण संप्रदाय की ओर से किया गया है। सत्संग सभा में दिल्ली, अहमदाबाद से आए 350 संत, देशभर से पहुंचे 600 हरि ह्यभक्त और स्थानीयजन समेत 2 हजार लोगों को संघ प्रमुख संबोधित करेंगे।
आज संध्या बेला में आयोजित सत्संग सभा में संघ प्रमुख का उद्बोधन लगभग 20 से 25 मिनट का होगा। स्वामीनारायण संप्रदाय से आए संतजन भी हरि भक्तों के बीच बात रखेंगे। आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।