जबलपुर

इन सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता हुआ साफ, कोर्ट के आदेश से राहत

इन सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता हुआ साफ, कोर्ट के आदेश से राहत

less than 1 minute read
Sep 18, 2025
Photo: Patrika

employees promotion : आयुध निर्माणियों में कार्यरत मास्टर क्राफ्टमैन का टेक्नीकल चार्जमैन पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। कर्मचारी संगठनों के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। न्यायालय ने रिट पिटीशन व अन्य याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए टेक्नीकल चार्जमैन पदोन्नति मामले में फैसला दिया है।

employees promotion

employees promotion : मास्टरक्राफ्टमैन से चार्जमैन की पदोन्नति का रास्ता हुआ साफ

ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक के आनंद शर्मा, राकेश रंजन, अनिल गुप्ता ने बताया कि मुरादनगर आयुध निर्माणी के कुछ कर्मचारियों ने हाईस्किल से चार्जमैन पदोन्नति के साथ मास्टर क्राफ्टमैन से चार्जमैन पदोन्नति पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 3 फरवरी 2023 को अदालत ने अंतरिम आदेश पारित कर टेक्निकल चार्जमैन की पदोन्नति प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इस वजह से देशभर की आयुध निर्माणियों में पदोन्नति प्रक्रिया ठप हो गई थी। सुनवाई में नए एसआरओ को मंजूरी मिल गई, जिसमें आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं) ने 13 जून 2024 को संशोधित एसआरओ प्रस्तुत किया गया। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने 3 सितंबर 2025 को आदेश पारित कर रोक हटाते हुए नए एसआरओ को मंजूरी दे दी।

Updated on:
18 Sept 2025 06:01 pm
Published on:
18 Sept 2025 05:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर