Road Accident: जगदलपुर के आसना चौक के पास देर रात दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
Road Accident: जगदलपुर के आसना चौक के पास कल देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों में से एक को रायपुर रेफर किया गया, जबकि दूसरे का इलाज मक्का में चल रहा है। घटना सिटी थाना इलाके में हुई।
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव जिले के बनियागांव के रहने वाले तीन युवक बाइक से दंतेवाड़ा में देवी दंतेश्वरी मंदिर दर्शन करने गए थे। वे घर लौट रहे थे, तभी आसना चौक के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में जागेश्वर (25) और श्रीराम (25) की मौके पर ही मौत हो गई।
Road Accident: तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आगे बाइक चला रहा एक युवक भी घायल हो गया। घायलों को बेहतर इलाज के लिए मक्का ले जाया गया, जहां से एक को रायपुर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले कल देर रात जगदलपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिए गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।