जगदलपुर

Patrika Raksha Kavach: साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 61 लाख की ठगी में महाराष्ट्र से 5 आरोपी गिरफ्तार, जानें मामला…

Patrika Raksha Kavach: गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, 9 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड, 4 मोबाइल फोन और 1,35,000 रुपए नकद बरामद किए हैं।

2 min read

Patrika Raksha Kavach: पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और नासिक जिलों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन और एसडीओपी बारसूर गोविंद दीवान के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस ने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस एवं साइबर फॉरेंसिक टूल्स का उपयोग कर आरोपियों तक पहुँचने में सफलता हासिल की।

Patrika Raksha Kavach: पैसा ट्रांसफर करवा कर ठगी को अंजाम

जानकारी के अनुसार, गीदम थाना क्षेत्र के ग्राम हारम निवासी भूपेंद्र तेलामी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वॉट्सएप के माध्यम से ‘वर्क फ्रॉम होम’ के नाम पर एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी से जुड़े कार्य में शामिल होने के बाद उसके साथ लगभग 61 लाख रुपये की ठगी की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने टेलीग्राम के जरिये फाइनेंशियल कंसल्टेंट बनकर कई बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करवा कर ठगी को अंजाम दिया।

विशेष टीम का गठन

विवेचना के दौरान तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी की गई और वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बाद थाना प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अथक प्रयास करते हुए महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से दिनेश दत्ताराम साबले (मलाड वेस्ट, मुंबई), वैशाली गोकुल पडाले (गणेश नगर, पुणे), नूर मोहमद खान (साकीनाका, मुंबई), अंसारी असद महमूद (मालेगांव, नासिक) और अबु तलहा अब्दुल अली (मालेगांव, नासिक) को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम अन्य राज्यों के लिए रवाना

Patrika Raksha Kavach: गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, 9 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड, 4 मोबाइल फोन और 1,35,000 रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बैंक खातों में जमा राशि को जब्त करने की प्रक्रिया जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अन्य राज्यों के लिए रवाना की गई है।

Also Read
View All

अगली खबर