जगदलपुर

August Holidays List 2024: फटाफट निपटा लें सारे काम! 7 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक और सरकारी दफ्तर, देखें पूरी लिस्ट

August Holidays List 2024: अगस्त महीने के बचे हुए दिनों में कोई सरकारी काम है तो उसे जल्द पूरा करा लें। क्योंकि आने वाले दिनों में से 7 दिन छुट्टियों के कारण सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। वहीं बैंक की बात करें तो वह 7 दिन बंद रहेगा।

2 min read

August Holidays List 2024: अगस्त महीने के बचे हुए दिनों में कोई सरकारी काम है तो उसे जल्द पूरा करा लें। क्योंकि आने वाले दिनों में से 7 दिन छुट्टियों के कारण सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। वहीं बैंक की बात करें तो वह 7 दिन बंद रहेगा(August Holidays List 2024)।

August Holidays List 2024: ये 7 दिन बंद रहेंगे बैंक

15 अगस्त गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस, 17 अगस्त शनिवार, 18 अगस्त रविवार और 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व रहेगा। फिर 24 अगस्त को शनिवार, 25 अगस्त को रविवार और 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व के कारण शासकीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा।

राज्य शासन से जुड़े विभागों में भी रहेगा अवकाश

बैंकों में 15, 18, 19, 24 चौथा शनिवार, 25, 26 अगस्त को छुट्टी रहेगी। लगातार छुट्टी(August Holidays List 2024) होने की वजह से शहर के एटीएम में भी कैश की कमी हो सकती है। इसलिए पहले से ही व्यवस्था करना होगा। इसी तरह जिला प्रशासन, विभागों और नगर निगम समेत अन्य शासकीय संस्थानों से जुड़े कार्यों को इन अवकाश के दिनों से पहले ही पूरा करना होगा। शनिवार को केवल राज्य शासन से जुड़े विभागों, दफ्तरों में अवकाश रहेगा।

समय रहते निपटा लें सारे जरूरी काम

August Holidays List 2024: केंद्र से संबंधित विभाग, कार्यालय जैसे डाकघर व अन्य विभाग खुले रहेंगे। इससे जुड़े कार्य हो पाएंगे। आम तौर पर राज्य शासन के सभी शासकीय दफ्तरों में हर महीने 8 दिन का अवकाश रहता ही है। लेकिन त्योहारों के सीजन में अवकाशों की संख्या बढ़ जाती है। इससे लोगों के कामकाज काफी प्रभावित होते हैं। इसलिए इस महीने (August Holidays List 2024)समय पर काम निपटाने होंगे।

Published on:
12 Aug 2024 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर