CG Election 2025: अब सबकी नजर 15 फरवरी पर टिकी है, जब स्ट्रांगरूम में बंद किस्मत के ताले खुलेंगे और तय होगा कि नगर की बागडोर किसके हाथों में आएगी।
CG Election 2025: नगर निकाय चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांगरूम में सुरक्षित कर दिया गया है। 15 फरवरी को मतगणना के बाद यह स्पष्ट होगा कि किस प्रत्याशी को जीत का ताज मिलेगा और किसे हार का सामना करना पड़ेगा।
मतदान संपन्न होते ही राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है, और प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर जीत-हार के आंकड़े खंगालने में जुट गए हैं। मंगलवार की शाम चुनाव होने के बाद ईवीएम को लेकर सभी पोलिंग अधिकारी स्ट्रांग रूम पहुंचे और इसे जमा करवाया।
चुनावी नतीजों से पहले प्रत्याशी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। हर कोई अपने-अपने स्तर पर अनुमान लगा रहा है और रणनीतिक चर्चाएं जारी हैं। कुछ प्रत्याशी बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं, तो कुछ को कड़े मुकाबले की आशंका है।
अब सबकी नजर 15 फरवरी पर टिकी है, जब स्ट्रांगरूम में बंद किस्मत के ताले खुलेंगे और तय होगा कि नगर की बागडोर किसके हाथों में आएगी। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के लिए यह इंतजार भले ही लंबा हो, लेकिन जनता ने अपने मत से फैसला सुना दिया है-अब बस नतीजों का इंतजार है।
चुनाव में जीत-हार का अंतर अक्सर वोटिंग पैटर्न और मतदाताओं की भागीदारी पर निर्भर करता है। इसीलिए प्रत्याशी और विश्लेषक मतदान के आंकड़ों को बारीकी से खंगाल रहे हैं। किन वार्डों में ज्यादा मतदान हुआ और किस क्षेत्र में मतदाता निष्क्रिय रहे? किस समुदाय या वर्ग का झुकाव किस ओर रहा?
पिछले चुनावों की तुलना में इस बार क्या बदलाव आए हैं? ये सभी समीकरण प्रत्याशियों और दलों के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। कई स्थानों पर कम मतदान ने प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है, तो वहीं अधिक मतदान वाले क्षेत्रों में उम्मीदवार जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
सभी वार्डों में हुए मतदान की बूथ वाइस जानकारी राजनीतिक दलों के पार्टी कार्यालयों तक बुधवार की दोपहर तक पहुंचाई जा रही थी। यह डेटा प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि इसके आधार पर वे अपने वोट बैंक की स्थिति का विश्लेषण कर पाएंगे। कौन से वार्ड में मतदान प्रतिशत अधिक रहा और कहां कम, इस पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
क्र मतदान वोटर
1. महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव वार्ड 1579 2050