7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत कैद! 15 फरवरी को हार जीत का चलेगा पता..

CG Election 2025: कवर्धा जिले में मतदान पूर्ण होते ही मतदान केंद्रों में अधिकारी-कर्मचारियों ने पुलिस सुरक्षा के बीच ईवीएम को लॉक कर दिया।

2 min read
Google source verification
CG Election 2025: कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं होने के बावजूद 2 वार्डों में हारी BJP, 12 बूथ में नोटा को 30 से अधिक वोट

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में मतदान पूर्ण होते ही मतदान केंद्रों में अधिकारी-कर्मचारियों ने पुलिस सुरक्षा के बीच ईवीएम को लॉक कर दिया। इसके साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत भी कैद हो गया। लगभग सभी मतदान केंद्रों में शाम 5 बजे मतदान पूर्ण हो चुके थे। कहीं भी भीड़ की स्थिति नहीं थी। इसके चलते मतदान समाप्त किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: निकाय चुनाव को लेकर बुजुर्गों में दिखा भारी उत्साह, देखें तस्वीरें

CG Election 2025: वोटिंग..

CG Election 2025: वहीं कागजी कार्रवाई कर ईवीएम को सीलबंद किया गया। इस दौरान मुख्य द्वारा पर बाहर से पुलिस ने तालाबंदी कर दी। जबकि बाहर से प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही। ईवीएम को लेकर मतदान दल पुलिस की सुरक्षा में पीजी कॉलेज पहुंचे। कवर्धा नगर के अधिकतर मतदान केंद्रों से ईवीएम शाम 7 बजे तक पीजी कॉलेज पहुंच चुके थे।

वहीं नगर पंचायत पंडरिया, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पांडातराई और पिपरिया में ही ईवीएम जमा किए गए। मतदान दलों द्वारा ईवीएम को वहीं के स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त ने बताया कि जिले के सातों नगरीय निकाय में 145 मतदान केन्द्र के लिए रिजर्व सहित 200 कंट्रोल यूनिट और 376 बैलेट यूनिट तैयार किया गया था।

ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत

कवर्धा के लिए 68 कंट्रोल यूनिट और 116 बैलेट यूनिट, पंडरिया के लिए 27 कंट्रोल यूनिट और 49 बैलेट यूनिट, पिपरिया के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, बोड़ला के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, पाण्डातराई के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, इंदौरी के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, सहसपुर लोहारा के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 43 बैलेट यूनिट तैयार किया गया था।

मतदान पूर्ण होते ही सात नगरीय निकाय के 24 अध्यक्ष प्रत्याशियों की किस्मत भी पेटियों में बंद कर दी गई। अब मतगणना के दिन 15 फरवरी को मत पेटियों को खोला जाएगा, ताकि मतपत्रों की गिनती की जा सकी। इसी दिन प्रत्याशियों के जीत-हार की भी घोषणा की जाएगी। इस दिन पता चलेगा कि आखिर प्रत्याशियों ने कितना पसीना बहाया और मतदाताओं ने उन पर कितना भरोसा जताया।