CG Election 2025: वोटिंग..
CG Election 2025: वहीं कागजी कार्रवाई कर ईवीएम को सीलबंद किया गया। इस दौरान मुख्य द्वारा पर बाहर से पुलिस ने तालाबंदी कर दी। जबकि बाहर से प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही। ईवीएम को लेकर मतदान दल पुलिस की सुरक्षा में पीजी कॉलेज पहुंचे। कवर्धा नगर के अधिकतर मतदान केंद्रों से
ईवीएम शाम 7 बजे तक पीजी कॉलेज पहुंच चुके थे।
वहीं नगर पंचायत पंडरिया, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पांडातराई और पिपरिया में ही ईवीएम जमा किए गए। मतदान दलों द्वारा ईवीएम को वहीं के स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त ने बताया कि जिले के सातों नगरीय निकाय में 145 मतदान केन्द्र के लिए रिजर्व सहित 200 कंट्रोल यूनिट और 376 बैलेट यूनिट तैयार किया गया था।
ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत
कवर्धा के लिए 68 कंट्रोल यूनिट और 116 बैलेट यूनिट, पंडरिया के लिए 27 कंट्रोल यूनिट और 49 बैलेट यूनिट, पिपरिया के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, बोड़ला के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, पाण्डातराई के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, इंदौरी के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 42 बैलेट यूनिट, सहसपुर लोहारा के लिए 21 कंट्रोल यूनिट और 43 बैलेट यूनिट तैयार किया गया था। मतदान पूर्ण होते ही सात नगरीय निकाय के 24 अध्यक्ष
प्रत्याशियों की किस्मत भी पेटियों में बंद कर दी गई। अब मतगणना के दिन 15 फरवरी को मत पेटियों को खोला जाएगा, ताकि मतपत्रों की गिनती की जा सकी। इसी दिन प्रत्याशियों के जीत-हार की भी घोषणा की जाएगी। इस दिन पता चलेगा कि आखिर प्रत्याशियों ने कितना पसीना बहाया और मतदाताओं ने उन पर कितना भरोसा जताया।