जगदलपुर

CG Govt School: मध्यान्ह भोजन में अब बच्चों को मिलेगा स्पेशल खाना, पौष्टिक आहार से होगा भरपूर

Chhattisgarh Govt School: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में बच्चे अब पौष्टिक आहार खाएंगे। इसके लिए साप्ताहिक विशेष मेनू चार्ट तैयार किया गया है। जिसमें बच्चों के भोजन में उबला हुआ अंडा और खीर पूड़ी सम्मिलित किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 13, 2024

Chhattisgarh Government School: वर्तमान में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत कक्षा पहली से 8वीं तक अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के लिए मध्यान्ह भोजन हेतु शासन से मिलने वाली राशि प्राथमिक स्तर प्रति छात्र 5.69 एवं माध्यमिक स्तर प्रति छात्र 8.17 के मान से प्रति शाला दिवस को प्रदाय किया जा रहा है।

इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा छात्रों के मध्यान्ह भोजन को और गुणवत्ता पूर्ण, स्वास्थ्य वर्धक बनाने के लिए अतिरिक्त अनुदान राशि प्रदाय की जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से इस हेतु अतिरिक्त पूरक पोषण आहार प्रदाय हेतु प्राथमिक स्तर प्रति छात्र 1.81 एवं माध्यमिक स्तर प्रति छात्र 1.82 की वृद्धि डीएमएफ मद से स्वीकृति प्रदाय किया गया है।

अब उबला अण्डा या खीर पूड़ी भी

अब प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत अतिरिक्त पोषण आहार हेतु स्वीकृति राशि के अंतर्गत बच्चों को दी जाने वाली पूरक पोषण आहार का सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शनिवार को अंकुरित चना के साथ उबला अण्डा या खीर पूड़ी को साप्ताहिक मीनू चार्ट में सम्मिलित किया गया है। जिससे छात्रों को मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ अन्य पौष्टिक आहार प्राप्त होगे और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास बढ़ोतरी होगी।

Published on:
13 Jul 2024 12:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर