CG News: ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसल ऋण योजना के अंतर्गत कुल 950 करोड़ रुपए के लक्ष्य में से अब तक 1,39,779 किसानों को 727.45 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जा चुका है।
CG News: बस्तर संभाग में संचालित ‘‘सहकार से समृद्धि’’ योजना ने किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर की इस महत्वाकांक्षी पहल के तहत किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, खाद और बीज की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे कृषि क्षेत्र को सशक्त आधार मिला है।
ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसल ऋण योजना के अंतर्गत कुल 950 करोड़ रुपए के लक्ष्य में से अब तक 1,39,779 किसानों को 727.45 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, सुगंधित धान, मूंग, उड़द, मक्का, कोदो-कुटकी व रागी जैसी विविध फसलों के लिए 34.38 करोड़ रुपए का विशेष ऋण भी जारी किया गया है।
कुल 106095 मीट्रिक टन खाद वितरण के लक्ष्य में से अब तक 69656 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में 10,000 मीट्रिक टन खाद भंडारण में उपलब्ध है। इसके तहत कांकेर: 27913 मी. टन, कोंडागांव: 17849 मी. टन, बस्तर: 16766 मी. टन, नारायणपुर: 2589 मी. टन, सुकमा: 2298 मी. टन, बीजापुर: 2241 मी. टन, दंतेवाड़ा: जैविक जिला होने के कारण रासायनिक खाद की बिक्री नहीं हुई।
कुल 54648 क्विंटल बीज लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 37062 क्विंटल बीज किसानों को वितरित किए जा चुके हैं। बस्तर: 8721 क्विंटल, कोंडागांव: 4669 क्विंटल, कांकेर: 9350 क्विंटल, नारायणपुर: 1358 क्विंटल, बीजापुर: 7853 क्विंटल, दंतेवाड़ा: 2184 क्विंटल, सुकमा: 2927 क्विंटल विपणन संघ द्वारा सहकारी समितियों में खाद और बीज का नियमित भंडारण एवं आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। डीएपी की आपूर्ति कम होने पर विकल्प के रूप में एनपीके और एसएसपी उपलब्ध कराया गया है।
CG News: के.एस. ध्रुव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सीईओ: बैंक में ऋण वितरण लगातार किया जा रहा है। खरीफ सीजन की समयसीमा तक शत-प्रतिशत ऋण वितरण लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।